Samachar Nama
×

IND VS SL :पहले वनडे में गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसका देखने को मिलेगा जलवा, जानिए कैसी मिलेगी पिच

IND VS SL

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत भिड़ंत होगी।वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी ,जबकि श्रीलंका का नेतृत्व दासुन शनाका करेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से हम  गौर कर रहे हैं कि गुवाहाटी में कैसी पिच मिलने वाली है। 

Rohit Sharma और Virat Kohli का बाहर होना तय, अगले 24 घंटे में फैंस के लिए आएगी बुरी ख़बर
 


india vs srilanka 2023-1-11199991111.JPG

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार होती है । ऐसे में दोनों टीमें अपने  मजबूत बल्लेबाजी विभाग के साथ ही मैदान पर उतरने वाली हैं।इस मैदान पर आखिरी टी 20 मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2022 अक्टूबर में खेला गया था, तब यहां  400 से ज्यादा रन बने थे।

IND vs SL : रोहित, विराट और बुमराह की होगी वापसी, जानिए कैसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग XI

india vs srilanka 2023-1-11199991111.JPG

इस स्टेडियम में अब तक एक वनडे और दो टी 20 मैच खेले जा चुके हैं  , जिसमें से दो बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला टीमें लेना चाहेंगी। पहले ही वनडे मैच में भारत के लिए बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं ।

IND vs SL: गुवाहाटी में खेला जाएगा पहला वनडे , जानिए कैसा है यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड
 

ind-vs-sl-odi-

रोहित शर्मा के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है ।वह  खराब फॉर्म से तो जूझे ही उन्हें चोट का सामना भी करना पड़ा ।अब रोहित को टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा।ईशान किशन ने  बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए वनडे के तहत दोहरा शतक जड़कर तहलका मचाया था।वह भी श्रीलंका के खिलाफ बड़ी पारी खेल सकते हैं।विराट कोहली भी वनडे के तहत शानदार फॉर्म में रहे हैं ।वहीं सूर्यकुमार यादव भी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।

india vs srilanka 2023-1-11199991111.JPG

Share this story