Samachar Nama
×

IND VS ENG  इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 में Hardik Pandya  होंगे कप्तान, मैदान पर उतरेगी ये टीम 
 

Hardik Pandya with Dinesh Karthik---01133111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आयरलैंड दौरे पर  हार्दिक पांड्या   भारतीय टीम की शानदार कप्तानी करते हुए नजर आए।उनकी अगुवाई  में टीम इंडिया  ने 2-0 से टी 20 सीरीज जीती है।यही नहीं  अब इंग्लैंड के दौरे पर पहले टी 20 मैच के तहत भी हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं ।टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है ,जहां वह एकमा्त्र टेस्ट मैच के  अलावा तीन टी 20 मैचों  की और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

Jasprit Bumrah बने कप्तान तो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा 
 

IRE vs IND: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया ये हो सकती है प्लेइंग-11 हार्दिक पांड्या करेंगे ये बड़ा बदलाव

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी 20 मैच  भारत को   7 जुलाई को खेलना है। इसलिए आयरलैंड के   खिलाफ टी 20 मैच खेलने वाली टीम   पहलाटी 20 मैच खेलेगी।इसक बाद दूसरे टी 20 मैच से टीम के स्टार खिलिाड़ियों की वापसी होगी।बीसीसीआई के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा , जो टीम आयरलैंड के  खिलाफ टी 20 खेलने  के लिए चुनी गई थी
IND vs ENG 5th Test आज फिर होगा Rohit Sharma कोविड टेस्ट, जानिए कब तक आएगी रिपोर्ट
 

IND VS IRE0---0--0--------1111.GIF 

वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच तक बनी रहेगी।इसके बाद  दूसरे टी 20 मैच से भात के स्टार  खिलाड़ियों   (रोहित शर्मा , विराट कोहली,  जसप्रीत बुमराह ,  ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा  ) की वापसी होगी। लेकिन आयलैंड टी  20 सीरीज खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी टीम के साथ बने रहेंगे।

IND VS ENG Edgbaston में बेहद शर्मनाक रहा है प्रदर्शन, Team India की फिर बढ़ेगी टेंशन
 

IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ये 2 खिलाड़ी दिलाएंगे जीत, जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए हैं मशहूर

आयरलैंड दौरे  परजो भारतीय टीम की गई थी  उसकी कप्तानी   हार्दिक पांड्या के हाथों में थी ।टीम के  साथ   भुवनेश्वर कुमार, दिनेशकार्तिक,युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी  खिलाड़ी थे।वहीं ईशाान किशन ,रितुराज गायकवाड़ , संजू सैमसन और  सूर्यकमार यादव ,साथ ही दीपक हुड्डा जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे।इस  साल होने वाले टी 20 विश्व कप के  लिहाज से इंग्लैंड दौरे परहोने वाली टी 20सीरीज भारत के लिए अहम होगी।

IND VS IRE0---0--0--------1111.GIF

Share this story