Samachar Nama
×

IND VS AUS  टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

IND VS AUS Harshal patel ----1-1-1-1111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में खेलते हुए घातक तेज गेंदबाज हर्षल पटेल अपना जलवा नहीं दिखा सके । दो ओवर में उन्होंने  18 रन खर्च किए और एक विकेट लिया। इस मैच के दौरान ही हर्षल पटेल ने अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल टी 20अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के खा चुके हैं।

इस मामले में कंगारू गेंदबाज उनसे पीछे छूट गया है ।हर्षल पटेल को डेथ ओवर्स का स्पेशलिस्ट गेंदबाज कहा जाता है, लेकिन उनके नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड देखकर हैरानी होती है।आपको बता दें कि हर्षल पटेल ने इस साल टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 33 छक्के खाए हैं ।

टी 20अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  अभी तक  किसी  भी  गेदंबाज के नाम एक साल में सबसे ज्यादा छक्के खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड कंगारू स्पिनर एडम जंपा के नाम दर्ज था , जिन्होंने 2021  में कुल 32 छक्के  खाए थे । तीसरे नंबर पर  एंड्यू टाय का नाम है  जिन्होंने 2018 में कुल 27 छक्के  खाए थे।

 पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाज  शाहीन शाह अफरीदी भी  इस सूची में शामिल हैं ,  उन्होंने पिछले साल  24 छक्के  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खाए  थे। हर्षल पटेल के इस  प्रदर्शन को  देखते हुए शायद  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में उनको प्लेइंग इलेवन से  बाहर बैठना पड़ सकात है क्योंकि अर्शदीप सिंह  की वापसी हो जाएगी।   युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह डेथओवर्स में   शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज होने के बाद हर्षल पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती  हैं।

Share this story