Samachar Nama
×

ICC ने T20 WC 2022 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का किया ऐलान, जानिए कितने भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
 

T20 WC-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने टी 20 विश्व कप 2022 का खिताब अपने नाम किया। दोनों टीमों के बीच बीते दिन रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेला गया, जहां जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की । टूर्नामेंट का समापन होने के साथ ही आईसीसी ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है। आईसीसी ने कुल 12 खिलाड़ियों को टीम ऑफ  द टूर्नामेंट में जगह दी है ।इस टीम में 4 खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं जबकि 12th मैन  के समेत भारत के तीन खिलाड़ी हैं।

तलाक की ख़बरों के बीच Sania Mirza और Shoaib Malik को लेकर हुआ ये बहुत बड़ा ऐलान
 

PAK vs ENG: Jos Buttler ट्रॉफी जीतने के लिए चलेंगे हर डाव, प्लेइंग-XI में 2 धाकड़ खिलाड़ियों की करवा सकते हैं एंट्री

पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के 1-1 खिलाड़ियों को टीम में रखा गया है।आईसीसी ने कप्तान के तौर पर जोस बटलर को चुना है।साथ ही ओपनर के रूप में बटलर के साथ इंग्लैंड एलेक्स हेल्स को जगह दी है।

T20 WC 2022 मोहम्मद शमी के इस ट्वीट से मचा बवाल, भड़क गए शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी 
birthday special famous cricketer virat kohli janam kundli and horoscope

बटलर और हेल्स की ओपनिंग जोड़ी ने टी 20 विश्व कप में शानदार  प्रदर्शन किया है। नंबर तीन पर विराट कोहली को जगह दी  गई है ।टी 20 विश्व कप 2022 में विराट कोहली ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। वह टूर्नामेंट में सबसे  ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे । विराट कोहली ने  6 मैचों में  296 रन बनाए। नंबर  चार  पर भारत के सूर्यकुमार यादव  को जगह मिली है।  सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार  प्रदर्शन किया, वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर  रहे ।

T20 World Cup 2022 में Babar Azam का दिखा घटिया प्रदर्शन, शर्मनाक और चौंकाने वाले हैं ये आंकड़े
 

नर्वस वेंकटेश अय्यर का ऐसे बढ़ाया Suryakumar Yadav ने हौसला, वायरल हुआ सोशल मीडिया पर वीडियो

सूर्या ने 6 मैचों में 239 रन बनाए। नंबर  पांच पर न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स का नाम है , जिन्होंने टूर्नामेंट में एक  शतक के सात 201 रन बनाए। वहीं छठे सदस्य  जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा हैं।सातवें नंबर पर पाकिस्तान के शादाब खान को और आठवे नंबर पर  इंग्लैंड के सैम कुर्रन  को जगह दी गई है ।  सैम कुर्रन को ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट  भी चुना गया है । 10 वें नंबर पर इंग्लैंड के मार्क वुड और 11 वें नंबर पर पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी हैं।12वें  खिलाड़ी के रूप  में भारत के हार्दिक पांड्या को जगह दी गई है।
SHAHEEN SHAH AFRIDI--11

 

T20 World Cup 2022: टीम ऑफ द टूर्नामेंट 

जोस बटलर (C&WC) (इंग्लैंड) 
एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)
विराट कोहली (भारत)
सूर्यकुमार यादव (भारत)
ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)
सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)
शादाब खान (पाकिस्तान)
सैम करन (इंग्लैंड)
एनरिक नोर्त्जे (साउथ अफ्रीका)
मार्क वुड (इंग्लैंड)
शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)
12th मैन- हार्दिक पांड्या (भारत)  

Share this story