Samachar Nama
×

Happy Birthday Virat Kohli बीसीसीआई से लेकर RCB तक ने विराट कोहली को जन्मदिन की इस अंदाज में दी बधाई

Happy Birthday Virat Kohli--11111111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली शनिवार को 34 साल के हो गए हैं। रनमशीन कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ था। 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले  विराट कोहली का शानदार करियर रहा है। विराट कोहली के जन्मदिन के मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई का तांता लग रहा है।बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी ने अपने -अपने अलग अंदाज में किंग कोहली को मुबारकबाद दी है।

Virat Kohli Birthday जन्मदिन के मौके पर देखिए विराट का फनी और गूफी अंदाज, अनुष्का शर्मा ने शेयर की तस्वीरें 
 

Happy Birthday Virat Kohli--11111111

बीसीसीआई ने ट्विटर पर विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 477 अंतर्राष्ट्रीय मैच  और गिनती जारी है ।4350 रन और मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विनर। पूर्व कप्तान और मौजूद दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।विराट की आईपीएल टीम आरसीबी ने भी खास अंदाज में वीडियो शेयर करके बधाई दी है ।

Virat Kohli ने काटा बर्थडे केक, साथी खिलाड़ियों के साथ जमकर किया सेलिब्रेट, देखें VIDEO
 

Happy Birthday Virat Kohli--11111111

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  ने  लिखा, 15 साल की महानता और अनगिनत यादें। हम धन्य हैं कि विराट कोहली के दौर  में मौजूद हैं बता दें कि कोहली आईपीएल में पहले सीजन से ही आरसीबी का हिस्सा हैं।बता दें कि  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 71  शतक लगा चुके विराट कोहली के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं।

ENG VS SL Live T2 WC 2022 श्रीलंका ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग 11
 

Happy Birthday Virat Kohli--11111111

पिछले कुछ समय संघर्ष करने के बाद विराट कोहली  हाल ही में फॉर्म में लौटे हैं और अब उनका लगातार जलवा देखनेको मिल रहा है।विराट कोहली ने पहले एशिया कप में अपना जलवा दिखाया, वहीं इसके बाद  टी 20विश्व क प2022 में भी अपनी लय को जारी रखा है। विराट कोहली को क्रिकेट का किंग कहा जाता है क्योंकि वह अकेले ही मैच जिता देते हैं।ऐसा अब तक कई बार देखने को मिला है।
birthday special famous cricketer virat kohli janam kundli and horoscope


 

null

null null




 

null


 

Share this story