Samachar Nama
×

Happy Birthday Rishabh Pant ऋषभ पंत मना रहे 25 वां जन्मदिन, जानिए उनके बड़े और कुछ खास रिकॉर्ड्स

rishab pant

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 4 अक्टूबर को अपना 25 वां जन्मदिन मना रहे हैं । तीनों  प्रारूप के तहत भारत के लिए खेलने वाले पंत के नाम कई बड़े और खास रिकॉर्ड दर्ज हैं । ऋषभ पंत ने अब तक कुल 31 टेस्ट मैचों में 5 शतक लगाए हैं, उन्होंने तीन शतक सेना देशों(इंग्लैंड,   ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका) में लगाए ।

Rishabh Pant के बर्थडे पर Urvashi Rautela ने गिफ्ट में दिया फ्लाइंग किस!  VIDEO हुआ वायरल
 


Rishabh Pant -1-11

साल 2018 में  इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 114 रन की पारी खेली थी । 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई  चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में पंत ने सिडनी में शतक लगाकर टीम इंडिया को सीरीज जिताने में मदद की थी ।

IND vs SA, 3rd T20I टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप पर, जानिए कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

Rishabh Pant -1-11

मुकाबले में पंत ने नाबाद 159  रनों की पारी खेली थी। साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर सीरीज के तीसरे मैच में  पंत के बल्ले से 100 रनों की पारी निकली  थी।ऋषभ पंत के खास रिकॉर्ड की बात की जाए तो वह दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाल इकलौते भारतीय  विकेटकीपर  बल्लेबाज हैं ।

Rishab Pant Birthday ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ने खुलेआम किया प्यार का इजहार, जन्मदिन की इस अंदाज में दी बधाई

T20 WC 2022 के प्लेइंग 11 में Rishabh Pant की नहीं बन रही है जगह, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

वह तीन सेना देशों में शतक लगाने वाले भी इकलौते भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं ।ऋषभ पंत ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 1 कैच लेकर एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड बनाया। वह इंग्लैंड में शतक लगाने वाले इकमात्र भारतीय विकेटकीपर हैं । कंगारू सरजमी पर शतक लगाने वाले भी पंत इकलौते विकेटकीपर ही हैं।ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए  भी जाने जाते हैं  और इसलिए वह टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर अहम साबित होते हैं।

T20 WC 2022 के प्लेइंग 11 में Rishabh Pant की नहीं बन रही है जगह, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Share this story