Samachar Nama
×

ENG VS IND इंग्लैंड़ के खिलाफ टेस्ट मैच में जानिए कैसा हो सकता है  भारत का प्लेइंग XI

ENG vs IND: निर्णायक टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, रोहित को मिलेगा नया ओपनिंग जोड़ीदार

 क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।।  रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 1 जुलाई  से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाली है । बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच पिछली सीरीज का  है । दरअसल   भारत और   इंग्लैंड   के बीच  पिछले साल टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कोरोना के चलते नहीं हो सका था जिसका आयोजन  अब किया जाना है ।भारतीय टीम  मौजूदा टेस्ट सीरीज में   2-1 से आगे चल रही है।  

ICC T20 Ranking में विराट या रोहित नहीं बल्कि टॉप -10 में शामिल है अकेला ये भारतीय बल्लेबाज
 

Rohit   test-1--1

टीम  इंडिया अगर आखिरी टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में  भी सफल  रहती है तो भी वह सीरीज अपने  नाम कर लेगी।    पिछले साल  इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान  विराट कोहली  थे लेकिन   अब टीम इंडिया की कमान  रोहित शर्मा  के हाथों में हैं ।

क्या T20 WC खेल सकते हैं Faf Du Plessis, जानिए Graeme Smith का जवाब
 

IND vs ENG--ृ11

सबसे बड़ा  और अहम  सवाल है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच  में अपना कैसा प्लेइंग  इलेवन  उतारेंगे।  इंग्लैंड  के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में    रोहित शर्मा और   शुभमन गिल बतौर ओपनर उतर सकते हैं ।

ENG VS NED इंग्लैंड को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई टेंशन
 

wi vs eng test111.jpg

मध्यक्रम में टीम की जिम्मेदारी    चेतेश्वर पुजारा,   विराट कोहली और  श्रेयस अय्यर के कंधों पर रहने वाली है ।    चेतेश्वर पुजारा नंबर तीन पर खेलते हुए नजर आएंगे । वहीं   विराट कोहली को  नंबर चार पर अहम भूमिका निभानी होगी।इके अलावा   श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर खेल सकते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत ह मैदान पर उतरेंगे।वहीं रविंद्र जडेजा और  शार्दुल ठाुकर जैसे  घातक ऑलराउंडर      भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे । वहीं तेज गेंदबाजों में  जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को मौका मिल  सकता है।
 

Rohit   test-1--1

इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक टेस्ट में ये हो सकती है भारत की Playing 11--

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

Share this story