Samachar Nama
×

IND vs SA टीम इंडिया की हार के बावजूद बतौर कप्तान Rishabh Pant  ने ये रिकॉर्ड  किया अपने नाम
 

IND vs SA टीम इंडिया की हार के बावजूद बतौर कप्तान Rishabh Pant ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी 20 मैच में  भारत को   7  विकेट से भले ही हार का सामना करना पड़ा ।  लेकिन ऋषभ पंत ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम  लिया। ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले  दूसरे सबसे कम उम्र के  खिलाड़ी हैं । सबसे कम उम्र में भारत की कप्तानी करने का रिकॉर्ड  पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना के नाम दर्ज है ।

IND vs SA Team India की हार का सबसे बड़ा गुनहगार बना ये खिलाड़ी, अगले मैच से होगा बाहर 
 


IPL 2022 Bhuvneshwar Kumar GT VS SRH111.JPG

सुरेश रैना ने  23  साल और 197 दिन की उम्र  में भारत की कप्तानी की थी।ऋषभ पंत ने    24 साल 248 दिन में भारतीय टीम की कप्तानी की ।इस तरह पंत सुरेश रैना के बाद दूसरे सबसे कम उम्र के कप्तान बने , जिन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में  भारतीय टीम की  कप्तानी की।महेंद्र सिंह धोनी जब भारतीय टीम  के  कप्तान बने थे तब उनकी उम्र 26 साल  और 66 दिन थी ।

IND vs SA हार्दिक पांड्या ने दिनेश कार्तिक के साथ की ऐसी हरकत, बुरी तरह भड़ंके फैंस, देखें VIDEO

IPL 2022 Bhuvneshwar Kumar GT VS SRH111.JPG

ऋषभ पंत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करने वाले   चौथे विकेटकीपर  हैं।इससे पहले सैयद किरमानी , राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं।ऋषभ पंत इस बात से बेहद नाखुश रहने वाले हैं कि वह  बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए    करियर का शानदार आगाज नहीं कर सके ।

PAK vs WI  पाकिस्तान -वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे, जानिए भारत में कब-कहां देखें लाइव

IND vs SA के ODI मैच में Rishabh Pant ने गुरू Dhoni और कोच Rahul Dravid को पीछे छोड़ बनाया ये बड़ा विश्व रिकॉर्ड

  ऋषभ पंत के पास   कप्तान के डेब्यू मैच में जीत के साथ नया इतिहास रचने का मौका था लेकिन वह फेल रहे ।हालांकि मौजूदा सीरीज में चार मैच  और बचे हुए हैं, जिनमें जीत दर्ज करके ऋषभ पंत खुद साबित सकते हैं।बता दें कि मौजूदा सीरीज में केएल राहुल के चोटिल होने के बाद  ही ऋषभ पंत के हाथों में भारतीय टीम की कप्तानी आई है।

rishabh pant t20

Share this story