Samachar Nama
×

Chris Gayle और Ab De Villiers को RCB ने दिया बड़ा सम्मान, जानिए क्या कुछ किया

Chris Gayle Ab De Villiers IPL--11332222222211112

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  दिग्गज खिलाड़ी  एबी डीविलियर्स और    धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल  2022  का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि    एबी डीविलियर्स  सभी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं , जबकि  क्रिस गेल ने मौजूदा सीजन  के लिए ऑक्शन  में भाग नहीं लिया था।  आईपीएल इस सीजन में ये दोनों खिलाड़ी भले ही हिस्सा नहीं हों, लेकिन इन दोनों  को आरसीबी ने खास सम्मान दिया है।

Shoaib Akhtar ने चुनी IPL की खतरनाक Playing 11, जानिए किसे बनाए कप्तान
 


AB de Villiers की जल्द होगी IPL में वापसी? Virat Kohli ने खुद किया इसका खुलासा

बता दें कि  संन्यास लेने से पहले    एबी डीविलियर्स आरसीबी का ही हिस्सा थे , वहीं क्रिस गेल  आईपीएल   में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए  खेल चुके हैं।आरसीबी ने पहले हॉल ऑफ फेम में इन दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया है। बता दें कि आरसीबी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कुछ  तस्वीरें   और एक वीडियो शेयर किया है ।इसमें जानकारी दी गई है कि एबी डीविलियर्स   और क्रिस गेल  को आरसीबी के पहले  हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई है ।

IPL 2022 PBKS की हार के बाद कोच अनिल कुंबले पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर की ये मांग

दोनों ही फिलहाल आईपीएल का हिस्सा  नहीं हैं।इस मौके पर विराट ने भी दोनों   के साथ बिताएं पलों को याद किया । डीविलियर्स  के बारे में टीम ने लिखा, एक विशेष   खिलाड़ी जिसने अपने  प्रतिभा  खेल की समझ और अपने प्यार  स्वभाव से आरसीबी  और सभी क्रिकेट  फैंस को समान रूप से छुआ।

IPL 2022 MI VS SRH मुंबई और हैदराबाद के बीच होगा मैच, जानिए कब और कहां देखें LIVE

आरसीबी   हॉल ऑफ फेम में शामिल होने से पहले  एबी डीविलियर्स।आपको बता दें कि  डीविलियर्स ने  आईपीएल करियर में  184 मचै खेलेे और 3 शतक 40  अर्धशतक जमाए।उनके नाम  कुल 5162 रन दर्ज हैं ।उनका स्ट्राइक रेट  151 से ज्यादा  का है। डीविलियर्स   2011 से  2014 तक  लगातार इस टीम से जुड़े रहे । गेल ने अपने आईपीएल करियर में कुल 142 मैचों में 6 शतक और 31 अर्धशतक  जमाए।  और कुल 4965 रन बनाए।


 

Share this story