Samachar Nama
×

Cheteshwar Pujara महान सर डॉन ब्रैडमैन को छोड़ेंगे पीछे, बस इतने रनों की है दरकार

cheteshwar pujara -1-1-1-1-1-1-1--5555666111111rrr

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 22 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेलने जा रही है। सीरीज के पहले मैच के तहत चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में 90 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए थे।टीम इंडिया को मुकाबले में 188 रनों से जीत दिलाने में चेतेश्वर पुजारा ने अहम भूमिका निभाई थी। अब चेतेश्वर पुजारा दूसरे टेस्ट मैच के  तहत भी दमदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं ।

Team India से बाहर चल रहे इस धाकड़ खिलाड़ी ने जड़ा दोहरा शतक, चयनकर्ताओं के मुंह पर मारा तमाचा 
 


"cheteshwar pujara -1-1-1-1-1-1-1--5555" "cheteshwar pujara -1-1-1-1-1-1-1--5555666111111rrr666" "cheteshwar pujara -1-1-1-1-1-1-1--5555666111111" "cheteshwar pujara -1-1-1-1-1-1-1--5555666"

यही नहीं चेतेश्वर पुजारा के पास महान सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का मौका रहने वाला है। दूसरे टेस्ट मैच के तहत  चेतेश्वर पुजारा अगर 13 रन बना लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ सकते हैं । 34 साल के चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट में आंकड़े शानदार  हैं ।उन्होंने 97 टेस्ट मैचों की 166 पारियों में 45 की औसत से 6984 रन बनाए हैं । इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने 19 शतक के अलावा 34 अर्धशतक लगाए हैं।

BIG NEWS: INDVSBAN  टीम इंडिया को लगा करारा झटका, कप्तान KL Rahul हुए चोटिल

"cheteshwar pujara -1-1-1-1-1-1-1--5555" "cheteshwar pujara -1-1-1-1-1-1-1--5555666111111rrr666" "cheteshwar pujara -1-1-1-1-1-1-1--5555666111111" "cheteshwar pujara -1-1-1-1-1-1-1--5555666"

वहीं 206 रन उनका नाबाद स्कोर रहा है। चेतेश्वर पुजारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 18  हजार से अधिक रन बना चुके हैं ।इस दौरान 56 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 352 रनों  की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।

कल तक BCCI को धमकी देने वाले Ramiz Raja पर गिरी गाज, अचानक PCB चेयरमैन पद से हुई छुट्टी

"cheteshwar pujara -1-1-1-1-1-1-1--5555" "cheteshwar pujara -1-1-1-1-1-1-1--5555666111111rrr666" "cheteshwar pujara -1-1-1-1-1-1-1--5555666111111" "cheteshwar pujara -1-1-1-1-1-1-1--5555666"

कंगारू दिग्गज और महान खिलाड़ी  डॉन ब्रैडमैन की बात करें तो उन्होंने  52 टेस्ट की 80 पारियों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 29 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं  334 रनों का उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर  रहा है।बांग्लादेश के खिलाफ  टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त लिए हुए।अब दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम  करना चाहेगी।

"cheteshwar pujara -1-1-1-1-1-1-1--5555" "cheteshwar pujara -1-1-1-1-1-1-1--5555666111111rrr666" "cheteshwar pujara -1-1-1-1-1-1-1--5555666111111" "cheteshwar pujara -1-1-1-1-1-1-1--5555666"

Share this story