Samachar Nama
×

  खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli के सपोर्ट में कप्तान Rohit Sharma, दिया ये बयान
 

virat rohit---1--1111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विराट कोहली पिछले कुछ वक्त से  खराब  फॉर्म से जूझ रहे हैं और इस   वजह से उन्हें आलोचनाओं का  सामना करना पड़ रहा है।पूर्व महान  खिलाड़ी कपिल देव तो विराट कोहली को   ड्रॉप किए जाने तक सुझाव दे चुके हैं।इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के अपने दोनों मैच में विराट कोहली फ्लॉप रहे।खराब फॉर्म के चलते  विराट कोहली एक तरफ आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं,

Virat Kohli ने खेल लिया अपना आखिरी मुकाबला, T20I करियर हुआ खत्म

 वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली के सपोर्ट में हैं।  रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी  20 मैच के बाद कहा, हम विराट कोहली के साथ हैं ,विराट कोहली 10 साल तक लगातार टीम को जीत दिलाते रहे हैं । एक दो  मैच में किसी का भी प्रदर्शन   खराब हो सकता है।

IND VS ENG आखिरी टी 20 में क्यों मिली हार, कप्तान Rohit Sharma ने बताई ये वजह

हमें क्वालिटी में विश्वास है।कपिल देव  ने   विराट कोहली ने टीम में  बने रहने पर सवाल  खड़े किए थे ।इसका जवाब देते हुए रोहित ने कहा ,  बाहर क्या  कहा जा रहा है  हम उसको नहीं सुन  रहे हैं। हमें पता है कि अंदर क्या चल रहा है । हमें बाहर की परवाह नहीं है।

IND VS ENG Ricky Ponting के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए Rohit Sharma

हमें हर खिलाड़ी की क्वालिटी  में विश्वास है। रोहित  ने आगे यह भी कहा ,अगर वहां क्वालिटीहै तो हम उसके  साथ हैं। फॉर्म अच्छा या   बुरी होसकता है। लेकिन खिलाड़ी की क्वालिटी सब कुछ होती है। माना जा रहा है कि इंग्लैंड टी 20 सीरीज में    नाकाम रहने के बाद विराट कोहली भारत की टी 20 टीम से  बाहर हो सकते हैं। कई युवा खिलाड़ी ऐसे नजर आ रहे हैं जो विराट कोहली की  जगह ले सकते हैं।

Share this story