Samachar Nama
×

Breaking IPL 2022 GT VS DC Live  दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

DC VS GT

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के  10 वें मैच में गुजरात  टाइटंस  और दिल्ली कैपिटल्स   आमने -सामने हैं।दोनों टीमों के बीच मुकाबला   पुणे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के  तहत  दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी का  फैसला लिया है।
DC VS GT--111.JPG

आज यहां गुजरात  टाइटंस की कप्तानी  हार्दिक पांड्या के हाथों में है।  बता दें कि गुजरात आईपीएल की नई  टीम है और डेब्यू सीजन खेल रही है।हार्दिक पांड्या भी पहली बार कप्तानी कर रहे हैं।   दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की कमान  ऋषभ पंत के  हाथों में है।
DC VS GT--111.JPG

ऋषभ पंत के पिछले सीजन में ही दिल्ली की कप्तानी सौंप गई  थी। बता  दें कि आईपीएल 2022 के तहत दोनों टीमें एक-एक मैच खेले हैं, जिनमें  शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत  हासिल की। गुजरात और दिल्ली ने टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। गुजरात टाइटंस का सामना पहले  मैच के तहत   लखनऊ सुपरजायंट्स से हुआ , जहां गुजरात को  5 विकेट से जीत मिली ।
DC VS GT--111.JPG

वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात देने का काम किया।ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स  दो अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है , वहीं गुजरात की टीम    भी दो अंक के साथ चौथे स्थान पर है ।  दोनों टीमों की निगाहें जीत  के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने की  रहने वाली हैं। बता दें कि गुजरात  अपना पहला सीजन खेल रही है, लेकिन  दिल्ली ऐसी  टीम है जिसने अब तक कोई खिताब नहीं जीता है। 

 

टीमें:
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, टिम सेफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (W), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (C), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी

DC VS GT--111.JPG

Share this story