Samachar Nama
×

Breaking, Asia cup 2022 IND VS HK Live भारत और हॉन्गकॉन्ग ने उतारी ये प्लेइंग XI, देखें दोनों टीमें

Asia cup 2022 IND VS HK Live111122

क्रिकेट न्यूज डेस्क। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच अहम मैच खेला जा रहा है। दोनों  टीमें एशिया कप 2022 के चौथे मैच के तहत आमने -सामने हैं ।ख़बर लिखे जाने तक मैच में  टॉस हो चुका था,  जहां हॉन्गकॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का  फैसला लिया  है।
IND vs HK , Asia Cup 2022-1-111

दुबई के मैदान पर अब तक ऐसा देखा गया है कि  यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम  की मैच जीतने की संभावना ज्यादा रहती है।ऐसे में  अब  टॉस हारकर  पहले बल्लेबाजी करने पर भारत  की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भारत और  हॉन्गकॉन्ग दोनों दमदार टीमें हैं जिनके बीच कांटे की ट्क्कर देखने को मिल सकती है।
ind pak

वैसे दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और हॉन्गकॉन्ग पहली बार टी 20 प्रारूप में आमने -सामने होंगी।  इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो  वनडे मैच खेले गए हैं जिनमें भारत ने विजयी परचम  लहराया।भारत और हॉन्गकॉन्ग की आखिरी बार टक्कर साल 2018 में एशिया कप में हुई थी।
IND vs PAK: पाकिस्तान की इन 5 भारतीय धुरंधरों के आगे हो गई हवा टाइट, धाकड़ प्रदर्शन से लिया पिछले साल की हार का बदला

भारत ने जब दुबई में आयोजित  मैच में  हॉन्गकॉन्ग को 26 रन से मात दी थी।  भारत की निगाहें  अब हॉन्गकॉन्ग  के खिलाफ जीत दर्ज करके मौजूदा टूर्नामेंट में सुपर  4 में जगह    बनाने पर  होंगी।एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान पहली टीम है जो सुपर 4 राउंट में एंट्री कर चुकी है।  भारत की बात की जाए तो वह  एशिया कप इतिहास की  सबसे सफल टीम है ,  उसने अब तक सबसे ज्यादा 7 बार खिताब जीता है ।पिछले एशिया कप में भारत ने रोहित  शर्मा की कप्तानी में ही एशिया कप  खिताब पर कब्जा किया था।

IND vs PAK: भारतीय तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ किया ऐसा कारनामा, पहली बार क्रिकेट में ऐसा कर रच दिया इतिहास

टीमें:
हांगकांग (प्लेइंग इलेवन): निजाकत खान (c), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (w), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (w), भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

Share this story