क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा लंबे वक्त से चोट के चलते बाहर चल रहे हैं। सबसे बड़ा और अहम सवाल यह है कि कब तक उनकी टीम में वापसी होगी । स्टार भारतीय ऑलराउंडर को लेकर बड़ा अपडेट भी सामने आया है। गौरतलब हो कि रविंद्र जडेजा को एशिया कप के दौरान चोट लगी थी,तब से वह टीम इंडिया से बाहर हैं । चोटिल रविंद्र जडेजा को सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था।
वो अभी चोट से उबर रहे हैं, चोट के चलते बांग्लादेश दौरे पर भी नहीं गए थे। यही नहीं वह श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे । रविंद्र जडेजा कब तक वापसी करेंगे , इसको लेकर अधिकारिक रुप से कुछ भी सामने नहीं आया है, लेकिन दिग्गज स्पिनर अश्विन ने जडेजा पर बड़ा अपडेट दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज की तैयारियों पर बात करते हुए अश्विन ने एक समाचार पत्र से कहा कि , मैंने काफी काम किया है । मैं जडेजा की वापसी की उम्मीद कर रहा हूं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयारियां कर रहे हैं । सालभर से योग कर रहे हैं, बल्लेबाजी स्किल्स पर भी काम किया है।
बता दें कि भारतीय टीम फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू धरती पर वनडे और टी 20 सीरीज खेलेगी। वहीं इसके बाद फरवरी -मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज भारत के लिए अहम है, जिसके लिए जडेजा की वापसी हो सकती है।भारत को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी होगी।