Samachar Nama
×

IND vs BAN वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, घातक खिलाड़ी हुआ बाहर

IND vs BAN 11111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। सबसे पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 दिंसबर से खेला जाएगा ।लेकिन इससे पहले बांग्लादेश टीम को तगड़ा झटका लगा है और घातक खिलाड़ी तस्कीन अहमद चोट  के चलते  वनडे सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं।

IND vs BAN वनडे के तहत किस टीम पलड़ा अब तक रहा है भारी , जानिए भारत-बांग्लादेश के हेड टू हेड रिकॉर्ड
 

IND - BAN

तस्कीन अहमद का बाहर होना बांग्लादेश टीम के लिए बड़ा झटका है । टीम के स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद बैकपेन के कारण पहले मैच से बाहर  गए हैं । यह जानकारी  तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर मिनहाजुट ने क्रिकबज को दी ।

Steve Smith ने डबल सेंचुरी ठोक विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली, कर ली महान खिलाड़ी की बराबरी 
IND - BAN

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, तस्कीन अहमद सीरीज के शुरुआती मैच से बाहर गए हैं।क्योंकि उन्हे बैकपेन है ।हम आने वाले मैचों में उनके खेलने को लेकर फैसला उनके प्रगति को देखते हुए करेंगे। बांग्लादेश  टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं ।

Test क्रिकेट में कंगारू बल्लेबाज ने मचाया तहलका, ठोक दिया दूसरा दोहरा शतक
 

IND - BAN

टीम पहले से ही अपने खिलाड़ियों की चोटों  से परेशान है । तमीम इकबाल को 30 नवंबर को वार्मअप मैच के दौरान ग्रोइन इंजरी हुई थी। यह अभ्यास मैच शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था।तमीम इकबाल की चोट की चोट जांच करवाई गई।अब रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही सबकुछ साफ हो पाएगा।बता दें कि  तस्कीन अहमद और तमीम इकबाल बांग्लादेश टीम के अहम खिलाड़ी  हैं।खिलाड़ियों की चोटों की वजह से  बांग्लादेश की भारत के खिलाफ योजना को झटका लग सकता है।वैसे  भी वनडे क्रिकेट के  तहत  भारत के खिलाफ  बांग्लादेश के  रिकॉर्ड खराब ही है।

IND - BAN

Share this story