Samachar Nama
×

Big Breaking PAK vs NZ 1st Semi-Final बाबर -रिजवान ने किया दमदार प्रदर्शन, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
 

PAK vs NZ 1st Semi-Final -1-11

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्वकप 2022 के पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में पहुंच गई है।सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पाकिस्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की पारी के दम पर एक तरफा अंदाज में 7 विकेट से जीत दर्ज की ।पाकिस्तान के सामने मुकाबले में 153 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड़ ने रखा।

PAK vs NZ 1st Semi-Final -1-11

पाकिस्तान ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की अहम पारियों के दम पर  19 .1ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बनाकर जीत दर्ज की। मोहम्मद रिजवान ने  43गेंदों में पांच चौके की मदद से 57 रनों की पारी खेली।बाबर आजम ने  42 गेंदों में  7 चौके  की मदद से  53 रनों की  पारी खेली।मोहम्मद हारिस ने 26गेंदों में 30 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट दो विकेट हासिल कर पाए। एकविकेट मिशेल सेंटनेर को  मिला।

PAK vs NZ 1st Semi-Final -1-11

इससे पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर  152 रन  बनाए। न्यूजीलैंड के लिए  डेरिल मिशेल ने  35 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की  मदद से नाबाद 53 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान  केन विलियमसन ने 42 गेंदों में 46रनों की पारी खेली।

PAK vs NZ 1st Semi-Final -1-11

उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा। डेवोन कॉनवे ने   20 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली।  वहीं जिमी नीशम ने  नाबाद  16  रन की पारी खेली,  फिन एलेन ने  4,  ग्लेन फिलिप्स ने  6 रन की पारी का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए  शाहिन शाह अफरीदी ने दो विकेट लिए और मोहम्मद नवाज  ने  विकेट अपने नाम किया।
PAK vs NZ 1st Semi-Final -1-11

Share this story