Bhuvneshwar Kumar की नहीं हो पाएगी टीम इंडिया में वापसी, इस स्टार खिलाडी ने खत्म किया करियर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने टी -20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार डेब्यू किया है। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शिवम मावी को डेब्यू का मौका मिला, जहां उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए सुर्खियों बटोरी। शिवम मावी ने अपने पहले टी20 मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में 22 रन देकर चार विकेट लिए और डेब्यू मैच में ही इतिहास रच दिया। साथ ही टीम इंडिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की।

यही नहीं अपने इस प्रदर्शन के दम पर ही वह भारतीय टीम में अपनी जगह स्थाई करने में भी सफल साबित हो सकते हैं। शिवम मावी के घातक प्रदर्शन से कई तेज गेंदबाजों की टेंशन बढ़ने वाली है। इनमें से एक बड़ा नाम भुवनेश्वर कुमार का भी है। दरअसल भुवनेश्वर कुमार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तहत भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन वे युवा तेज गेंदबाजों की वजह से अब टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे

।श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज से भुवनेश्वर कुमार को बाहर रखा गया है। वैसे भी भुवनेश्वर कुमार एक बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हैं और बीसीसीआई टी 20 के तहत युवा खिलाड़ियों को मौके दे रही है।

शिवम मावी जैसे गेंदबाज भारतीय टीम से भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाजों का पत्ता काटने वाले हैं यह बात बिल्कुल तय नजर आ रही है।बता दें कि शिवम मावी वह गेंदबाज हैं जो अंडर-19 क्रिकेट और फिर आईपीएल में चर्चा में रहे हैं। यही नहीं शिवम मावी को लंबी रेस का घोड़ा माना जा रहा है।इस युवा गेंदबाज ही भारतीय टीम का भविष्य देखा जा रहा है।


