Samachar Nama
×

IPL 2023 से पहले मिनी आईपीएल का होगा आयोजन ,जानिए कहां होंगे मुकाबले 
 

IPL 2023 से पहले मिनी आईपीएल का होगा आयोजन ,जानिए कहां होंगे मुकाबले

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल की लोकप्रियता दुनिया भर  में है । अब  ख़बर है कि  आईपीएल 2023 से पहले मिनी आईपीएल खेला जाएगा। लेकिन इसका आयोजन भारत में नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका में होने वाला है।जानकारी की माने तो   आईपीएल की तर्ज पर ही दक्षिण अफ्रीका ने टी 20 लीग लॉन्च की ,इसे मिनी आईपीएल इसलिए कहा जा रहा है  क्योंकि  इसमें  हिस्सा लेने वाली  6 टीमों को  आईपीएल  फ्रेंचाइजी के मालिकों ने ही खरीदा है ।

Pakistan के गेंदबाज को कैसे मिली थी MS Dhoni की जर्सी, हो गया खुलासा
 

IPL की तरक्की नहीं हो रही पाकिस्तानी क्रिकेटरों से बर्दाश्त, एक के बाद एक लगातार खिलाफ में उगल रहे हैं जहर

रिपोर्ट की माने तो मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग में हिस्सा लेने वाली सभी 6 टीमों का मालिकाना हक लिया है। अभी   तक आयोजकों ने   टीम खरीदने की   अधिारिक घोषणा नहीं  की है।  

इस दिग्गज का दावा , सीमित ओवर क्रिकेट में भारत के  नंबर 1 क्रिकेटर हैं Hardik Pandya
 

ipl 001-111

लेकिन फ्रेंचाइजी के विजेता की घोषणा इस महीने के अंत तक हो सकती है ।रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मालिकों  को उनकी सफल बोलियों के बारे में  बता दिया गया है और उनसे पसंद के शहरों के बारे में पूछा गया है। मुंबई इंडियंस केपटाउन, चेन्नई सुपर किंग्स जोहानिसबर्ग और दिल्ली कैपिटल्स की टीम सेंचुरियन पर आधारित होंगी।

Yuvraj Singh के दावे का सच आया सामने, Rishabh Pant ने दिया ये जवाब
 

IPL 2022: प्लेऑफ में RCB को हराकर जो भी टीम फाइनल में पहुंची, बैंगलोर की उसे झेलनी पड़ी है हाय, आप भी देख लें खुद आंकड़े हैं गवाह

मुंबई  इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के ओनर ने टीमें  खरीदने के लिए     250 करोड़  रुपए की बोली लगाई है ।   हर   फ्रेंचाइजी को   10 साल के लिए फ्रेंचाइजी फीस का 10 प्रतिशत भुगतान करना होगा।ऐसा कहा जा रहा है कि आईपीएल 2022 से डेब्यू  करने वाली लखनऊ  सुपरजायंट्स टीम के ओनर संजीव गोयनका  की दिलचस्पी डरबन फ्रेंचाइजी में  है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद पोर्ट एलिजाबेथ में दिलचस्प दिखा रही  है।
IPL 2022 की प्लेइंग-XI का ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया खुलासा, विराट-रोहित सहित इन बड़े नामों को नहीं मिली जगह

Share this story