Samachar Nama
×

इस वजह से वनडे क्रिकेट नहीं देखते Ashiwn, टीवी तक कर देते हैं बंद
 

सुबह R Ashwin के कोरोना पॉजिटिव होने की आई थी खबर, अब 24 घंटे के अंदर इंग्लैंड के लिए हो सकते हैं रवाना, समझिये पूरा माजरा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।   दिग्गज स्पिनर आर अश्विन इन दिनों भारत की वनडे टीम से  बाहर चल रहे हैं।अश्विन प्रमुख रूप से टेस्ट टीम का हिस्सा पिछले कुछ समय से  रहे हैं ।आर अश्विन  ने हाल ही में वनडे क्रिकेट  के तहत बड़ी ही चौंकाने वाला बयान दिया है ।अश्विन को लगताा  है कि  वनडे क्रिकेट अपनी खूबसूरती   खो बैठा है और इसी कारण वह कई बार एक समय के बाद वनडे मैच  के दौरान टीवी बंद कर देते हैं और मैच नहीं देखते ।  

 इस खिलाड़ी का बाहर बैठे-बैठे खत्म हो रहा करियर, Team India में नहीं मिल रहा मौका 


Ashwin ind vs sa odi

अश्विन ने अपनी बात में कहा कि ,वनडे क्रिकेट में पहले जो  उतार चढ़ाव  होते थे वो अब नहीं  हैं और इसलिए  ये प्रारूप  पहले जैसा नहीं रहा । अश्विन  The vaughan and Tuffers Cricket Club podcast पर बात  करते हुए ये सब बातें कही  हैं।

WTC के FINAL में पहुंचने के लिए Team India को करना होगा ये काम, सामने आया नया समीकरण

Ashwin ind vs sa odi

भारत के  दिग्गज स्पिनर ने कहा,   वनडे क्रिकेट में जो सबसे सुंदर चीज है ,माफ कीजिए थी वो खेल के उतार  चढ़ाव थे। आर अश्विन  ने आगे कहा कि ,लोग   समय लेते थे और खेल को अंत तक ले जाते थे। वनडे  प्रारूप  वो  फॉर्मेट हुआ करता था   ,जहां गेंदबाज की धाक रहती थी ।

Aakash Chopra ने दिया चौंकाने वाला बयान,  इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लायक नहीं ये खिलाड़ी

Ind vs SA 2022 ODI Squad, वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं R Ashwin, युजवेंद्र चहल को भी मिलेगी जगह

मैं   भी  क्रिकेट खेलने वाला  और क्रिकेट पसंद करने वाला एक  सममय के बाद टीव  बंद  कर देता  हूं ये इस प्रारूप के लिए काफी डरावन  बात है , जब उतार चढ़ाव नहीं होते हैं  तो ये क्रिकेट नहीं रहता।बता दें कि वनडे  प्रारूप  पहले  की तुलना  बदल गया है और  इस  प्रारूप में बल्लेबाजों को दबदबा रहा है और   अब  वनडे में काफी रन बनने लगे हैं।

ICC Ranking Latest, R Ashwin गेंदबाजों और आलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर, देखें लिस्ट

Share this story