Samachar Nama
×

Rishabh Pant को लेकर BCCI ने जारी किया दूसरा बड़ा मेडिकल अपडेट, जानिए क्या बताया
 

rishabh pant -1-111112333344441111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को लेकर दूसरा मेडिकल अपडेट जारी किया है।बता दें कि ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था और उनका  इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था। बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को लेकर मेडिकल अपडेट जारी करते हुए बताया कि उनका इलाज आगे मुंबई में होगा। बीसीसीआई ने भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत को मुंबई शिफ्ट करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं।

SL के खिलाफ तूफानी पारी के बाद Deepak Hooda ने खोला अपनी कामयाबी का राज, जानिए क्या कुछ कहा
 


rishabh pant -1-11111233334444111111.JPG

देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज करा रहे पंत को एयर एंबुलेंस से मुंबई लाया जा रहा है। बीसीसीआई ने बताया है कि उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया जाएगा और अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स डॉ दिन शॉ पारदीवाला और निदेशक-ऑर्थोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस की सीधी निगरानी  में वह रहेंगे।

IND vs SL: पहले टी20 से ही हो गया तय, इस पूरी सीरीज में बेंच बैठा रहेगा ये स्टार खिलाड़ी

rishabh pant -1-11111233334444111111.JPG

ऋषभ पंत की लिगामेंट टियर की सर्जरी  और उसके बाद की प्रक्रियाएं यहां होंगी और उनके ठीक होने और रिहैबिलिटशेन के दौरान बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करती रहेगी। बीसीसीआई ऋषभ पंत के ठीक होने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं।

Rishabh Pant को लेकर आया बड़ा अपडेट, देहरादून से मुंबई किया जाएगा शिफ्ट

rishabh pant -1-11111233334444111111.JPG

बता दें कि एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का देहरादून में भी काफी दिन इलाज हुआ है । ऋषभ पंत के चेहरे और बैक पर लगी चोट की प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी है , लेकिन उनके घुटने .एंगल और पैर के अंगूठे में लगी चोट के सही इलाज के लिए उनको मुंबई लाया जा रहा है।बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में ही ऋषभ पंत का आगे भी इलाज होगा।भीषण एक्सीडेंट में घायल  होने के बाद ऋषभ पंत लंबे वक्त के लिए मैदान से दूर हो गए हैं।

rishabh pant -1-11111233334444111111.JPG

Share this story