Axar Patel बंधे शादी के बंधन में, देखिए कौन है क्रिकेटर की वाइफ, देखें Video
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है । हाल ही में टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ शादी की । वहीं स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी शादी के बंधन में बंध गए हैं। अक्षर पटेल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। बता दें कि अक्षर पटेल ने मेहा पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं।
IND VS NZ के बीच आज खेला जाएगा पहला T20, जानिए पिच और मौसम का हाल
आपको बता दें कि मेहा पेशे से न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन हैं , वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं। अक्षर पटेल का फेरे लेते हुए वीडियो सामने आया है ।वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षर पटेल ने सफेद रंग की शेरवानी पहने हुए हैं, जबकि मेहा पटेल सफेद रंग का लहंगा पहने हुए हैं।
आपको बता दें कि वडोदरा के सेवासी कबीर फॉर्म में अक्षर पटेल और मेहा पटेल की शादी हुई । दोनों का यहीं पर लग्न समारोह आयोजित हुआ। बारात में परिवार और मुख्य अतिथि उपस्थित थे।अक्षर पटेल और मेहा को सोशल मीडिया पर फैंस बधाई देने का काम कर रहे हैं।आपको बता दें कि अक्षर पटेल की वाइफ मेहा पटेल दिखने में बहुत ही खूबसूरत हैं, उन्हें इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक है ।
ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 20 जनवरी को अपने जन्मदिन पर मेहा पटेल को शादी के लिए प्रपोज किया था। बताया जाता है कि मेहा पटेल के हाथ पर अक्षर पटेल के नाम का टैटू भी है।अक्षर पटेल टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, उन्होंने भारत के लिए 8 टेस्ट, 49 वनडे और 40 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमश: 47, 56 और 37 विकेट लिए हैं।अपनी शादी की वजह से ही अक्षर पटेल ने फिलहाल भारतीय टीम से ब्रेक लिया है।
axar patel सात फेरे लेते हुए. pic.twitter.com/4B2ylezfA4
— Govind Singh (@GovindS24611988) January 27, 2023
null
अक्षर पटेल ने मेहा पटेल से की शादी. #AxarPatel pic.twitter.com/PdOuTJGN6B
— Govind Singh (@GovindS24611988) January 27, 2023
null