Asia Cup 2022 PAK vs AFG Wickets Highlights धड़कने बढ़ा देने वाले मैच में एक विकेट से जीता पाकिस्तान, देखें विकेट्स हाइलाइट्स
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड में बीते दिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच धड़काने बढ़ा देने वाला मैच देखने को मिला। मैच में पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की ।आखिरी ओवर में नसीम शाह ने दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई।
अफगानिस्तान विकेट्स हाइलाइट्स -
पहला विकेट -रहमानुल्लाह गुरबाज (17) हरिस रऊफ की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे ।
दूसरा विकेट - टीम को दूसरा झटका हजरतुल्लाह जजाई (21) के रूप में लगा जो मोहम्मद हसनैन की गेंद पर बोल्ड हुए।
तीसरा विकेट - अफगान ने तीसरा विकेट करीम जनत (15) के रूप में गंवाया जो मोहम्मद नवाज की गेंद पर फखर जमान को कैच दे बैठे।
चौथा विकेट - टीम का चौथा विकेट नजीबुल्लाह (10) के रूप में गिरा जो शादाब खान की गेंद पर फखर जमान को कैच दे बैठे ।
पांचवां विकेट -कप्तान मोहम्मद नबी बिना खाता बोले नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हुए।
छठवा झटका -इब्राहिम जादरन (35) हरिस रऊफ की गेंद पर मोहम्मद रिजवान को कैच देकर आउट हुए।
वहीं राशिद खान 18 और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
Asia Cup 2022 Ravi Shatri ने भारतीय टीम के चयन पर खड़े किए सवाल , जानिए क्या कुछ कहा
पाकिस्तान के विकेट्स हाइलाइट्स
पहला विकेट- कप्तान बाबर आजम बिना खाता खोले फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी की गेंद पर LBW हो गए।
दूसरा विकेट - फखर जमान पांच रन बनाकर नजीबुल्लाह के हाथों रन आउट हुए।
तीसरा विकेट -टीम को तीसरा झटका मोहम्मद रिजवान (20) के रूप में लगा जो राशिद खान की गेंद पर LBW हुए
चौथा विकेट - इफ्तिखार अहमद (30) फरीद अहमद की गेंद पर इब्राहिम जादरान को कैच देकर आउट हुए।
Asia Cup 2022 फ्लॉप प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी की Rohit Sharma ने की तारीफ, कही ये बड़ी बात
पांचवा विकेट - शादाब खान (36) राशिद खान की गेंद अजमतुल्लाह को कैच देकर आउट हुए।
छठवा विकेट- मोहम्मद नवाज (4) फजलहक फारूकी की गेंद पर LBW होकर पवेलियन लौटे।
सातवां विकेट -खुशदिल शाह (1)फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी की गेंद पर LBW हुए
आठवां विकेट- हारिस रऊफ बिना खाता खोले ही फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी का शिकार बने
नौंवा विकेट - आसिफ अली (16) फरीद अहमद की गेंद पर करीम जनत को कैच देकर आउट हुए।वहीं नसीम साह 14 और मोहम्मद हसनैन 0 के साथ नाबाद लौटे
Asia Cup 2022 PAK vs AFG Wickets Highlights