Samachar Nama
×

  Asia Cup 2022, IND vs SL Top Moments युजवेंद्र चहल का किंग कोहली ने चूमा माथा, लाइव मैच में घटी ये घटना, देखें VIDEO
 

img

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 में सुपर 4 राउंड के तहत बीते दिन भारत और  श्रीलंका के बीच  रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। मुकाबले में भारतीय टीम को   6 विकेट  से हार का सामना करना पड़ा । इस मुकाबले के दौरान कई यादगार पल देखने को मिले । एक पल ऐसा भी जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर  रही है।  भारत और श्रीलंका के मैच कुछ टॉप पलों की  बात करें तो  भारतीय खिलाड़ी और फैंस  स्टेडियम में काफी दबाव में दिख  रहे  थे ।

Asia Cup 2022, IND vs SL शून्य पर आउट हुए Virat Kohli तो भड़क उठे फैंस, जमकर किया ट्रोल 
 


Virat-kiss-yuzvendra-1-1.PNG

इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा  कई बार अपने खिलाड़ियों से निराश नजर आए, जब ओवर थ्रो रन दिए और रन आउट छोड़े ।वहीं एक पल मैच के दौरान ऐसा भी रहा जब पूर्व  कप्तान विराट कोहली  लेग स्पिनर युजवेंद्र  चहल का  माथा चूमते नजर आए । मैच में घटी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Asia Cup 2022, IND vs SL श्रीलंका के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार से भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर  फूटा गुस्सा

Virat-kiss-yuzvendra-1-1.PNG

श्रीलंका के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पहले जहां 12 वें ओवर में सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका (52) और चरिथ असलांका (0) को आउट किया। वहीं इसके बाद  15 वें ओवर में कुसल मेंडिस को lbw के जरिए आउट किया।

Asia Cup 2022, IND vs SL Fours Highlights भारत- श्रीलंका के मैच में जानिए किन बल्लेबाजों ने जड़े जमकर चौके, देखें VIDEO

Asia Cup 2022, IND vs SL -1-01-1111111111.PNG

 मुकाबले की  बात की जाए तो  श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । भारत ने टॉस  हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में  8 विकेट पर 173 रन बनाए।भारत के लिए  रोहित शर्मा ने   41 गेंदों में  72 रन की पारी खेली। वहीं इसके जवाब में श्रीलंका ने 19.5 ओवर  में 4 विकेट पर 174 रन बनार जीत दर्ज की ।श्रीलंका के लिए पैंथुम निशांका ने 52,कुसल मेंडिस ने 57 रन की पारी खेली ।वहीं भनुका राजपक्षे ने 25  और दसुन शनाका ने  नाबाद 33 रन की  पारी खेली।

Virat-kiss-yuzvendra--`-``

Share this story