Samachar Nama
×

Asia Cup 2022 Dinesh Karthik ने पहली बार दिखाया गेंदबाजी में जलवा, जमकर वायरल हो रहा VIDEO

Dinesh Karthik bowler0--1-1111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 में सुपर 4 राउंड के मैच में  गुरुवार को भारत और पाकिस्तान  के बीच भिड़ंत हुई। मुकाबले इस मुकाबले में जहां विराट कोहली ने शतक जड़ा, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने  5 विकेट लेकर  महफिल लूटी ।इन सब बातों के बीच इस मुकाबले के दौरान  दिनेश कार्तिक गेंदबाजी करके चर्चा बटोरी है। 

T20 WC से पहले कंगारू टीम लगेगा तगड़ा झटका,  Aaron Finch कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
 

Dinesh Karthik bowler0--1-111111111111.PNG


दिनेश कार्तिक 18 साल के करियर में पहली बार गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने 20वें ओवर दिनेश कार्तिक को दिया। उनके इस ओवर में कुल 18  रन आए। दिनेश कार्तिक ने पहली  दो गेंद रन दिए।  वहीं दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्के लगे।

Team India का फिर टूट सकता है T20 World Cup 2022 जीतने का सपना, सामने आई चौंकाने वाली वजह
 

Dinesh Karthik bowler0--1-111111111111.PNG

हालांकि फिर चौथी और पांचवीं गेंद पर दो-दो रन आए और छठी गेंद पर कोई रन नहीं आया। दिनेश कार्तिक  ने  अपने ओवर में 18 रन दिए जाने का काम किया। बता दें कि मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने  20  ओवर में दो विकेट  पर 212 रन बनाए।  मैच में विराट कोहली ने नाबाद 122 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में उतरी  अफगानिस्तान कीटीम  111 रन  बना सकी ।

SL vs PAK Asia Cup 2022 Live  श्रीलंका ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

Dinesh Karthik bowler0--1-111111111111.PNG

 दिनेश का्र्तिक को  एशिया कप में ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और इसलिए वह बल्ले से जलवा नहीं दिखा सके ।   दिनेश कार्तिक को बतौर फिनिशर भारतीय टीम में जगह दी जा  रही है।एशिया कप में भारत अफगानिस्तान के  खिलाफ भले ही धमाकेदार जीत दर्ज करने में सफल रही । लेकिन टूर्नामेंट से  वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। टीम इंडिया ने ग्रुप मैचों में  जीत दर्ज की थी लेकिन सुपर  4 के लगातार दो मैच हारकर वह फाइनल की रेस से बाहर हो गई।

Dinesh Karthik bowler0--1-111111111111.PNG
 


 

Share this story

Tags