Samachar Nama
×

AUS VS ZIM जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत

AUS VS ZIM 1-1-11111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में   मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की  । रेगिस  चकाब्वा  की अगुवाई वाली जिम्बाब्वे   ने टाउन्सविले में खेले गए तीसरे व आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया  को  66 गेंद शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया।ऑस्ट्रेलिया  ने पहले बल्लेबाजी  की ओर  पूरी टीम  31 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।वहीं इसके जवाब में   जिम्बाब्वे ने  39 ओवर में सात विकेट  खोकर लक्ष्य  हासिल कर लिया।

 Asia Cup 2022 AFG vs SL  सुपर 4 का पहला मुकाबला आज, जानिए कैसा हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 


AUS VS ZIM 1-1-11111111111

सीरीज के पहले दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे, ऐसे में कंगारू टीम ने सीरीज  पर 2-1 से कब्जा किया है।आखिरी वनडे मैच की बात की जाए तो   142 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत तो  खराब ही रही  थी । 77 रन के स्कोर तक  आधी टीम सिमट  गई थी ।  टॉप आर्डर के बल्लेबाजों  में  मरुमानी ने 35 औरर  कायटानो  ने 19 रन बनाए , लेकिन मध्यमक्रम  ने साथ नहीं दिया।

Asia Cup 2022 मोहम्मद रिजवान ने खोला अपनी सफलता का राज, मैच के बाद किया खुलासा

AUS VS ZIM 1-1-11111111111

 कप्तान  चकाब्‍वा ने 72 गेंदों में तीन चौके की मदद से नाबाद 37 रन बनाए और  टीम को  जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे ।  ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लिए।इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस  जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ।  ऑस्ट्रेलिया की  शुरुरआत  बेहद  खराब रही और सिर्फ 10 रन तक   2 विकेट गिरे।कप्तान  एरोन फिंच 5 रन बना पाए। स्टीव स्मिथ  एक  रन बनाकर आउट हुए।

Asia Cup 2022 के सुपर 4 स्टेज का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब होगी भारत-पाक के बीच भिड़ंत

AUS VS ZIM 1-1-11111111111

कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी और मार्कस स्टोइनिस जैसे बल्लेबाज दहाई आंकड़ा पार नहीं कर सके। ग्लेन मैक्सवेल  19 रन बना सके।  डेविड वॉर्नर ने   जरूर   96 गेंदों  पर 14 चौके  औरदो छक्के की मदद से 94 रनों की  जबरदस्त पारी खेली  ,हालांकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। जिम्बाब्वे की तरफ से रेयान बर्ल  ने  सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।उन्हें  शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं ब्रेड इवांस को दो जबकि शॉन विलियम्‍स, विक्‍टर न्‍याओची और रिचर्ड एनगरावा के खाते में 1-1 विकेट आया।यह पहला मौका है जब  ऑस्ट्रेलिया ने   जिम्बाब्वे को  धूल चटाई है। 

AUS VS ZIM 1-1-11111111111

Share this story