
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच रविवार 19 मार्च को विशाखापट्टनम के डॉ वाय एस राजशेखर स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs AUS 2nd ODI: क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले 1:00 हो जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर की जा सकती है। मैच और सीरीज से जुड़े ताजा अपडेट आप हमारी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।
IND vs AUS 2nd ODI: क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल
दूसरे वनडे मैच के तहत टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व पैटकमिंस ही करेंगे। एक तरफ जहां भारतीय टीम सीरीज जीतने के लिए मैदान में उतरेगी ।वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो की स्थिति रहने वाली है। ऑस्ट्रेलिया पर अब वनडे सीरीज गंवाने का संकट मंडरा रहा है।
दूसरे वनडे मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया हर हाल में जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी करना चाहेगी। सीरीज का पहला मुकाबला लो स्कोरिंग रहा था लेकिन दूसरे वनडे मैच के तहत दोनों ही टीमों की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक भारत का दौरा अच्छा नहीं रहा है इसलिए उस पर जीत का दबाव है।