0,4,4,0,4,6... विराट के सबसे बड़े दुश्मन गेंदबाज को इस बल्लेबाज ने बुरी तरह धो डाला, जमकर कूटे छक्के-चौके
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को विराट कोहली का बड़ा दुश्मन माना जाता है क्योंकि वह किंग कोहली के लिए कई बार परेशानी का सबब बने हैं और आउट भी कर चुके हैं। वैसे मोहम्मद आमिर का इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग में बुरा हाल देखने को मिला है। घातक तेज गेंदबाज की सीपीएल में एक स्टार बल्लेबाज ने जमकर धुनाई की है, जिसकी काफी चर्चा है।
शाहीन अफरीदी का बड़ा दुश्मन बना कप्तान, दोनों खिलाड़ी का एक ही टीम में रहना हुआ मुश्किल
मोहम्मद आमिर का खराब फॉर्म कैरेबियन प्रीमियर लीग में देखने को मिला, जहां उन्होंने आखिरी ओवर में 18 रन लुटाकर अपनी टीम को हरवा दिया।सीपीएल टूर्नामेंट का दूसरा मैच एंटुआगा में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स और गुयाना अमेजन के बीच खेला गया। आखिरी ओवर में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी।
विश्व क्रिकेट से पाकिस्तान का मिट जाएगा नामों -निशान, ये खिलाड़ी टीम को तबाह करने पर तुले
एंटीगुआ एंड बारपूडा फाल्कन्स के कप्तान क्रिस ग्रीन ने स्कोर को बचाने की जिम्मेदारी मोहम्मद आमिर को सौंपे जाने का काम किया। विरोधी टीम के बल्लेबाज ड्वेन प्रिटोरियस ने आमिर को जमकर धो डाला।आमिर ने ओवर की पहली गेंद डॉट बॉल फेंकी लेकिन इसके बाद उनकी गेंदों पर चौके पड़े।
दक्षिण अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज ड्वेन प्रिटोरियस ने आमिर पर जमकर प्रहार किया और आखिरी गेंद पर एक लंबा छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। आमिर ने इस ओवर कुल 18 लटाने का का किया और इसके साथ ही टीम हार गई। आमिर के ओवर में 0,4,4,0,4,6 रन बने। वैसे आमिर की खराब फॉर्म का अंदाज इस बात से लगा सकता है कि उन्होंने आखिरी ओवर ही महंगा नहीं किया बल्कि इससे पहले 18वें ओवर में भी उन्होंने 18 रन लुटाए थे। उस ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने ने कुटाई की थी।मोहम्मद आमिर जैसे खतरनाक गेंदबाज की यह दुर्दशा देख फैंस भी हैरान हैं। आमिर की गेंदबाजी में अब वो धार नहीं रही, जो पहले हुआ करती थी।
पहले फिक्सिंग से विश्व क्रिकेट को किया शर्मसार, अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों की इस हरकत ने कटाई नाक
WHAT A GAME, WHAT A FINISH! #CPL #CPL24 #ABFvGAW #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/G0xGKbE4Ns
— CPL T20 (@CPL) August 31, 2024
null