चौथा टी20: सीरीज में पहली बार श्रीलंका ने जीता टॉस, भारत को बल्लेबाजी का न्यौता
तिरुवनंतपुरम, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। श्रीलंका ने ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस सीरीज में श्रीलंकाई कप्तान चामरी अथापथु ने पहली बार टॉस जीता है। यह उनका 150वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला है।
भारतीय टीम इस मुकाबले में दो बदलावों के साथ उतरी है। जेमिमा रोड्रिग्स की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके चलते वह इस मुकाबले से बाहर हैं, जबकि क्रांति गौड़ को भी आराम दिया गया है। इनके स्थान पर अरुंधति रेड्डी और हरलीन देओल की टीम में वापसी हुई है।
श्रीलंकाई टीम ने भी इस मुकाबले में दो बदलाव किए हैं। माल्की मादरा और इनोका रणवीरा के स्थान पर काव्या कविंदी और रश्मिका सेववंडी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
भारत पांच मुकाबलों की सीरीज के शुरुआती तीनों मैच जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर चुका है। ऐसे में मेजबान टीम का लक्ष्य क्लीन स्वीप करने का होगा। वहीं, श्रीलंकाई खेमा इस मुकाबले को जीतकर हार के क्रम को तोड़ना चाहेगा।
सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले विशाखापत्तनम में खेले गए थे। भारत ने पहला मैच 8 विकेट से जीता, जिसके बाद अगले मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया। टीम इंडिया ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे मुकाबले में 8 विकेट से जीत हासिल की।
इन तीनों मुकाबलों में भारत का पैटर्न एक-सा ही रहा है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 130 रन से पहले ही रोका और इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने आसान जीत दर्ज की। श्रीलंका को हार का क्रम तोड़ने के लिए न सिर्फ बल्लेबाजी, बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग में भी सुधार करना होगा।
दोनों देशों की महिला टीमों के बीच अब तक कुल 29 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया ने 23 मैच जीते, जबकि 5 मुकाबले श्रीलंका ने अपने नाम किए। 1 मैच बेनतीजा रहा है।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: हसीनी परेरा, चामरी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), माल्शा शेहानी, रश्मिका सेववंडी, काव्या कविंदी और निमशा मदुशानी।
भारत की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर और श्री चरणी।
--आईएएनएस
आरएसजी

