Samachar Nama
×

Birthday special :टीम इंडिया का ‘टाइगर’ जिसने 21 साल की उम्र में कप्तान बनकर बदला था इतिहास

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। मंसूर अली खान पटौदी टीम इंडिया के टाइगर थे जिन्होंने पूरी दुनिया में अपने खेल का लोहा मनवाया था। 5 जनवरी 1941 को भोपाल के एक नवाब खानदान में जन्म लेने वाले मंसूर अली खान अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे । Shane Warne ने इस बल्लेबाज को बताया ऑस्ट्रेलिया के
Birthday special :टीम इंडिया का ‘टाइगर’ जिसने  21 साल की  उम्र  में  कप्तान बनकर बदला था इतिहास

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। मंसूर अली खान पटौदी टीम इंडिया के टाइगर थे जिन्होंने पूरी दुनिया में अपने खेल का लोहा मनवाया था। 5 जनवरी 1941 को भोपाल के एक नवाब खानदान में जन्म लेने वाले मंसूर अली खान अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे ।

Shane Warne ने इस बल्लेबाज को बताया ऑस्ट्रेलिया के भविष्य का कप्तान

Birthday special :टीम इंडिया का ‘टाइगर’ जिसने  21 साल की  उम्र  में  कप्तान बनकर बदला था इतिहास20 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर शुरु करने वाले मंसूर अली खान महज 21 साल की उम्र में भारतीय टीम के कप्तान बन गए थे। नवाब पटौदी को एक आंख से कम दिखाता था इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में सफलता हासिल की। Birthday special :टीम इंडिया का ‘टाइगर’ जिसने  21 साल की  उम्र  में  कप्तान बनकर बदला था इतिहास बता दें कि साल 1961 से 1975 तक क्रिकेट खेलने वाले मंसूर अली खान ने सबसे युवा टेस्ट कप्तान का गौरव अपने नाम दर्ज किया था। मंसूर अली खान पटौदी का यह रिकॉर्ड करीब 52 साल तक कायम रहा था।मंसूर अली खान पटौदी ने अपने करियर में भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेले जिनमें 34.91 की औसत से कुल 2783 रन बनाए।

AUS vs IND, 3rd Test :रोहित शर्मा की वापसी के बाद ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

Birthday special :टीम इंडिया का ‘टाइगर’ जिसने  21 साल की  उम्र  में  कप्तान बनकर बदला था इतिहास उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक और 16 अर्धशतक भी जमाए थे । टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाच्च स्कोर नाबाद 203 रन रहा है। मंसूर अली  खान ने 300 से ज्यादा प्रथम श्रेणी मैच भी खेले हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नवाब पटौदी ने 15 हजार से  बनाए थे।मंसूर अली खान की गिनती भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन टेस्ट कप्तानों में की जाती है । 22 सितंबर को 2011 को फेफड़ों के संक्रमण की वजह से उनका निधन हो गया था। बता दें कि नवाब पटोदी अपने खेल के साथ ही लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे थे। उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से शादी की थी।

Aus vs Ind: सिडनी टेस्ट में David warner को लेकर जस्टिन लैंगर ने दिया बड़ा अपडेट,

Birthday special :टीम इंडिया का ‘टाइगर’ जिसने  21 साल की  उम्र  में  कप्तान बनकर बदला था इतिहास

Share this story