भारत को उनकी परिस्थितियों में हराना बहुत मुश्किल है: मिचेल सेंटनर
तिरुवनंतपुरम, 31 जनवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड को भारत के हाथों ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 मैच में 46 रन से हार झेलनी पड़ी। कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने स्वीकारा है कि टीम इंडिया को उनकी परिस्थितियों में हराना बहुत मुश्किल है।
मिचेल सेंटनर ने कहा कि सीरीज हारने के बावजूद उनकी टीम ने कुछ सकारात्मक बातें सीखी हैं। मुकाबले के बाद उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जब आप पूरी सीरीज को देखते हैं, तो हमने बहुत सारी सकारात्मक बातें सीखी हैं। भारत एक बहुत अच्छी टीम है। मैंने यह शुरू में ही कहा था, और उनकी परिस्थितियों में उन्हें हराना बहुत मुश्किल है। शायद हमने गेंदबाजों के लिए थोड़ी मुश्किलें बढ़ा दीं, लेकिन कुल मिलाकर, यह मनोरंजक मैच था।"
कीवी कप्तान का मानना है कि भारत के खिलाफ यह सीरीज न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप की तैयारी में मदद करेगी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जब आपको पूरी सीरीज में चुनौती मिलती है, तो यह हमेशा एक अच्छी बात होती है। आप अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों पर दबाव डालते हैं, और आप उससे ही सीखते हैं। इस नजरिए से, यह हमारे लिए एक बहुत अच्छी सीरीज रही है। जाहिर है, नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे, लेकिन हर मैच से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।"
बॉलिंग यूनिट के लिए सीख पर, सेंटनर ने कहा, "यह आसान नहीं है। एक गेंदबाजी इकाई के तौर पर हमें बेहतरीन बल्लेबाजों के खिलाफ तरीके तलाशने होंगे, ऐसे खिलाड़ी जो चौकों और छक्कों से रन बटोरते हैं। शायद बात यह है कि बड़े ओवरों को 15-16 रन तक सीमित किया जाए, खासकर सपाट पिचों पर, यह समझते हुए कि 230 का स्कोर भी हासिल किया जा सकता है।"
शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 271 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवरों में 225 रन पर सिमट गई।
--आईएएनएस
आरएसजी

