बीबीएल: मार्कस स्टोइनिस का गेंद और बल्ले से कमाल, मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हर्रिकेंस को 8 विकेट से हराया
मेलबर्न, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। बिग बैश लीग के पांचवें मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हर्रिकेंस को 8 विकेट से हरा दिया। मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में अपनी टीम की जीत में कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने पहले गेंद और फिर बल्ले से अहम भूमिका निभाई और 24 गेंद पर पहले टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।
मेलबर्न स्टार्स को जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य मिला था। जोए क्लार्क और टॉम रोजर्स ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 46 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। जोए 20 और टॉम 18 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे कैंपबेल केलावे और मार्कस स्टोइनिस ने कोई नुकसान नहीं होने दिया और 51 गेंद पर नाबाद 101 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। केलावे 27 गेंद पर 41 और स्टोइनिस 31 गेंद पर 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 62 रन बनाकर नाबाद रहे।
होबार्ट के लिए राशिद हुसैन एकमात्र सफल गेंदबाज रहे। दोनों विकेट उन्हें ही मिले।
होबार्ट हर्रिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 158 रन बनाए थे। होबार्ट के लिए बेन मैकडरमॉट ने सर्वाधिक 69 रन की पारी खेली थी। 52 गेंदों पर खेली गई इस पारी में बेन ने 2 छक्के और 5 चौके लगाए। टिम डेविड ने 31 गेंद पर 31 रन बनाए। कप्तान मैथ्यू वेड तीसरे शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 11 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 2 अंकों में नहीं पहुंच सका। अतिरिक्त के रूप में 17 रन आए।
मेलबर्न स्टार्स के लिए पीटर सिडल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। हारिस रऊफ और कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल और टॉम करन ने 1-1 विकेट लिए।
--आईएएनएस
पीएके

