बीबीएल: लियाम स्कॉट की मेहनत बेकार, हरिकेंस ने स्ट्राइकर्स को 37 रन से हराया
होबार्ट, 9 जनवरी (आईएएनएस)। होबार्ट हरिकेंस ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 28वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने शुक्रवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 37 रन से जीत दर्ज की।
होबार्ट, 9 जनवरी (आईएएनएस)। होबार्ट हरिकेंस ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 28वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने शुक्रवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 37 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ होबार्ट हरिकेंस ने प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर मजबूती हासिल कर ली है। इस टीम ने 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं। वहीं, 7 में से 4 मैच गंवाकर एडिलेड स्ट्राइकर्स पांचवें पायदान पर मौजूद है। टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी होबार्ट हरिकेंस ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए। टिम वार्ड और मिचेल ओवन के रूप में सलामी जोड़ी ने इस टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने महज 2.3 ओवरों में 42 रन की साझेदारी की। मिचेल ओवन 9 गेंदों में 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 33 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए, जिसके बाद टिम ने रेहान अहमद के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़कर टीम को 80 के स्कोर तक पहुंचा दिया। रेहान अहमद 17 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए, जबकि टिम वार्ड ने 17 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। निखिल चौधरी (23) ने बेन मैकडरमॉट (18) के साथ चौथे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की, जबकि मैथ्यू वेड (27) ने मैकलिस्टर राइट (नाबाद 20) के साथ छठे विकेट के लिए 35 गेंदों में 50 रन जुटाए। विपक्षी खेमे से ल्यूक वुड और जेमी ओवरटन ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि तबरेज शम्सी और लॉयड पोप ने 1-1 विकेट निकाला। इसके जवाब में एडिलेड स्ट्राकर्स निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 141 रन ही बना सकी। इस टीम ने 3 ओवरों में महज 8 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से हैरी मैनेंटी (3) ने लियाम स्कॉट के साथ पांचवें विकेट के लिए 18 गेंदों में 23 रन जुटाए, लेकिन इस विकेट के गिरने के बाद टीम ने 48 के स्कोर तक छठा विकेट भी खो दिया। यहां से लियाम स्कॉट ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 58 गेंदों में 5 छक्कों और 6 चौकों के साथ 91 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर कोई अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। विपक्षी खेमे से रिशाद हुसैन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि रिले मेरेडिथ और कप्तान नाथन एलिस ने 2-2 विकेट निकाले। इनके अलावा, रेहान अहमद ने 1 विकेट हासिल किया। --आईएएनएस आरएसजी

