बैंकॉक में 13-22 फरवरी के बीच विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स का आयोजन
नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट 13 से 22 फरवरी के बीच बैंकॉक में आयोजित होगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी।
यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है, जिसका मकसद फुल-मेंबर देशों की 'ए' टीमों और एशियाई क्षेत्र की 4 टॉप एसोसिएट टीमों से उभरती हुई महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को सामने लाना है।
एसीसी की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, ग्रुप ए में भारत 'ए', पाकिस्तान 'ए', यूएई और नेपाल मौजूद हैं। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश 'ए', श्रीलंका 'ए', मलेशिया और बांग्लादेश होंगे।
भारतीय टीम 13 फरवरी को अपने पहले मैच में उतरेगी। यह मुकाबला यूएई के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद 15 फरवरी को भारत 'ए' और पाकिस्तान 'ए' के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है। 17 फरवरी को टीम इंडिया, नेपाल के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी।
प्रत्येक ग्रुप से 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। यह मैच 20 फरवरी को आयोजित होंगे। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच 22 फरवरी को खिताबी मैच खेला जाना है।
यह इवेंट मूल रूप से पिछले साल 6 जून को श्रीलंका में शुरू होना था, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा के अनुरोध पर खराब मौसम और द्वीप देश में चिकनगुनिया फैलने से जुड़ी स्वास्थ्य चिंताओं के कारण इसे टाल दिया गया।
उल्लेखनीय है कि विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट का पहला संस्करण साल 2023 में आयोजित हुआ था। उस समय टूर्नामेंट के सभी मैच हांगकांग के कोवलून में मिशन रोड ग्राउंड में खेले गए थे। वीजा समस्याओं के कारण थाईलैंड ए को टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ समय पहले ही हटना पड़ा था। उसके स्थान पर नेपाल को टूर्नामेंट में शामिल किया गया।
भारी बारिश के कारण काफी दिक्कत हुई, जिससे पहले राउंड के 12 में से 7 मैच रद्द करने पड़े। एक सेमीफाइनल भी बारिश की वजह से नहीं हो पाया। फाइनल में भारत ए ने बांग्लादेश ए को 31 रन से शिकस्त
--आईएएनएस
आरएसजी

