Asia Cup 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की हार के बाद Shoaib Akhtar ने कसा तंज, जानिए क्या कुछ कहा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।एशिया कप 2023 में सुपर 4 राउंड के आखिरी मैच में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने 6 रन से मैच गंवाया। मौजूदा एशिया कप में बांग्लादेश भारत को हराने वाली पहली टीम बनी है।टीम इंडिया की इस हार पर पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर खुश होते हुए नजर आए हैं।
Asia Cup 2023 Final से पहले अचानक Team India में शामिल हुआ घातक खिलाड़ी, जानिए आखिर क्यों

दिग्गज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम पर तंज कसने का काम किया।शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, भारत मैच हार गया है ।आप ज्यादा आलोचना नहीं कर सकते क्योंकि बांग्लादेश भी यहां खेलने आई है।
IND Vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ भारत को क्यों मिली शर्मनाक हार, सामने आए पांच बड़े कारण

पाकिस्तान की लोग आलोचना कर रहे थे कि पाकिस्तान ने मार खा ली श्रीलंका से... यार श्रीलंका की अच्छी टीम है। बुरी टीम तो नही है बाांग्लादेश भी अच्छी टीम है, वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलती है।उन्होंने फेंटा लगाया है इंडिया को ...ठीक ठाक फेंटा लगाया है इंडिया को... कुछ थोड़ा बहुत सुकून पाकिस्तान को आया होगा इंडिया यहां बांग्लादेश से हारा।
Team India ने बांग्लादेश के खिलाफ टेके घुटने, शर्मनाक हार में विलेन बना ये धाकड़ खिलाड़ी

साथ ही शोएब अख्तर ने कहा , भारत के लिए यह वेकअप कॉल है और यह इसलिए है क्योंकि आप किसी भी टीम को हलके में नहीं ले सकते ।आपने पाकिस्तान को हरादिया, श्रीलंका हरा, तो हम वर्ल्ड की बेस्ट टीम है।एशिया कप में छोटी टीमों ने दिखाया है कि वो आने वाले विश्व कप में ये आपको पेंचा डालेगी।बांग्लादेश के खिलाफ मैच में मिली हार से भारतीय टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है क्योंकि टीम इंडिया पहले फाइनल में पहुंच चुकी थी।एशिया कप का फाइनल मैच रविवार 17 सितंबर को खेला जाएगा।


