Samachar Nama
×

पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam एक नया कीर्तिमान रचने के करीब, इस दिग्गज खिलाड़ा का तोड़ेंगे बड़ा रिकॉर्ड
 

Asia Cup 2022 Final SL vs PAK Babar azam-1-0--1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशिया कप 2023 में लीग स्टेज के मैच खत्म हो गए हैं। सुपर 4 के मैच शुरु हो गए हैं। ग्रुप ए से नेपाल और ग्रुप बी से अफगानिस्तान बाहर है।अब चार टीमें बची हैं जिनके बीच सुपर 4 के मैच खेले जाएंगे और इन्हीं में से कोई एक टीम इस बार ट्रॉफी पर कब्जा करेगी। सुपर 4 में आज पहला मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है।

Pak vs Ban Super 4, Asia Cup 2023 Live बांग्लादेश ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 

mohammad rizwan takes review without asking babar azam--11111112

इस मुकाबले के तहत ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक नया कीर्तिमान रचने के करीब हैं। गौरतलब हो कि टूर्नामेंट के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ बाबर आजम ने शानदार शतक जड़ा था उनके बल्ले से 151 रनों की पारी आई थी।

Asia Cup 2023 सुपर -4 में भारत और पाकिस्तान मैच पर मंडराया खतरा, सामने आई बेहद बुरी ख़बर
 

babar-1--11

इस साल के एशिया कप पहला शतक है।इसके साथ ही बाबर आजम ने वनडे में अपनी 19 सेंचुरी पूरी कर ली हैं ।पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान सईद अनवर के नाम है, उन्होंने कुल 20 शतक  50 ओवर प्रारूप में लगाए।

Virat Kohli की कप्तानी में भारत ने कर दिखाया था करिश्मा, ओवल में जीत कर मिट्टी में मिलाया था अंग्रेजों का गुरूर 
 

Babar azam-1-1-111344

अब बाबर आजम अगर एक और शतक लगा  देते हैं तो सईद अनवर की बराबरी कर लेंगे और दो शतकलगाते ही अनवर को पीछे छोड़ देंगे। मौजूदा एशिया कप टूर्नामेंट में दो शतक आ चुके हैं । इससे पहले बाबर आजम का शतक मुल्तान में आया था।इसके बाद बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शंटो  और मेहंदी हसन मिराज ने शतक लगाया था। ये शतक  लाहौर में आए थे । यानि ये पिच अच्छी है और सपट है । यहां खूब रन बनते हैं ।इस मैच के बाद पाकिस्तानी टीम बाकी टीम सारे मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेलेगी ।ऐसे में बाबर आजम के पास आज के मैच में एक सुनहरा मौका रहेगा।

Virat Kohli की कप्तानी में भारत ने कर दिखाया था करिश्मा, ओवल में जीत कर मिट्टी में मिलाया था अंग्रेजों का गुरूर 
 

PAK vs ENG Babar Azam and Mohammad1111111211

Share this story