IND vs PAK पाकिस्तान के लिए आफत बनेंगे Virat Kohli, बल्ले से मचाएंगे हाहाकार, ठोकेंगे 47 वां शतक
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 में सुपर-4 के तीसरे मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। रविवार 10 सितंबर को बारिश के ख़लल के चलते मैच पूरा नहीं हो सका और रिजर्व डे में चला गया। भारत और पाकिस्तान के बीच अब सोमवार 11 सितंबर को यह मैच पूरा होगा।रविवार को बारिश का ख़लल पड़ने तक 24.1 ओवर में भारत ने दो विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे।
IND vs PAK: रिजर्व डे पर संकट में फंसेगी टीम इंडिया, शाहीन शाह अफरीदी पड़ेंगे भारी

फिलहाल टीम इंडिया के लिए विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर मौजूद है। अब भारत के लिए यह दोनों ही बल्लेबाज जलवा दिखाने का काम करेंगे। क्रिकेट फैंस विराट कोहली से बड़ी उम्मीद कर रहे हैं।विराट कोहली पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बना सके थे, लेकिन इस मैच में मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुए बड़ी पारी खेलते नजर आ सकते हैं।विराट कोहली अगर टिककर बल्लेबाजी करते हैं तो वह पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
Asia Cup 2023 में रिजर्व डे पर IND vs PAK के मैच कितने बजे से होगा शुरू, जानिए कितने ओवर का होगा खेल

यही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ ही विराट कोहली अपना 47 वां वनडे शतक जड़ते नजर आ सकते हैं।एशिया कप में विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है। विराट कोहली अब तक 11 पारियों में 600 से ज्यादा रन पाकिस्तान के खिलाफ बना चुके हैं । वनडे एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है।
Team India के स्टार खिलाड़ी ने Babar Azam को बताया वर्ल्ड क्लास प्लेयर, तारीफ में कही बड़ी बात

विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ट स्कोर 183 रन रहा है।भारत और पाकिस्तान के बीच जहां यानि कोलंबो में मैच खेला जा रहा है, वहां भी विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है। विराट कोहली ने कोलंबो में एशिया कप से पहले पिछले तीन वनडे मैचों में लगातार तीन शतक ठोके हैं। एशिया कप से पहले के आंकड़े लिए जाएं तो 8 पारियों में विराट ने 104 की औसत से 519 रन बनाए हैं। विराट कोहली एक बार फिर इस मैदान पर जलवा दिखाते हुए पाकिस्तान के होश उड़ा सकते हैं।


