IND vs PAK Live Score कोलंबो में बारिश रुकी, कवर्स हटाने की कोशिश जारी, देर से शुरू होगा मैच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशिया कप 2023 में सुपर -4 के तीसरे मैच के तहत भारत और पाकिस्तान आमने -सामने हैं। दोनों टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। सोमवार 11 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के मैच का रिजर्व डे है ।
बारिश की वजह से खेल शुरु होने में देरी
रिजर्व डे के दिन भी कोलंबो में बरिश हो रही है और इस वजह से खेल समय पर शुरू नहीं हो पाया है।मुकाबला दोपहर 3 बजे से खेला जाना है।

मैच के पहले दिन का हाल
रविवार 10 सितंबर को मैच में बारिश का ख़लल पड़ने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए। केएल राहुल 28 गेंदों में नाबाद 17 रन और केएल राहुल 16 गेंदों में 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले भारत ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के विकेट गंवाए थे।

मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी और दोनों के बीच 100 से भी ज्यादा रन की साझेदारी हुई। शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 10 चौके की मदद से 58 रन की पारी खेली।वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 49 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली।

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान
आंकड़ों पर गौर किया जाए तो एशिया कप टूर्नामेंट में भारत -पाकिस्तान टीमों के बीच कुल 17 मैच अब तक खेले गए हैं। इन मुकाबलों में से टीम इंडिया ने 9 और पाकिस्तान ने 6 जीते हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच दो मैच का रिजल्ट बारिश या खराब लाइटिंग के कारण नहीं हो पाया था।एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत -पाकिस्तान का आमना-सामना 14 बार हुआ है। यहां भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं। वहीं 2 मुकाबले रद्द हुए।एशिया कप वनडे और टी 20 प्रारूप में खेला जाता है।


