Samachar Nama
×

लीड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर हो रही माथापच्ची, 4 पेसर या 2 स्पिनर किसे दें मौका? जानें ऐसी हो सकती है Playing 11

लीड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर हो रही माथापच्ची, 4 पेसर या 2 स्पिनर किसे दें मौका? जानें ऐसी हो सकती है Playing 11
लीड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर हो रही माथापच्ची, 4 पेसर या 2 स्पिनर किसे दें मौका? जानें ऐसी हो सकती है Playing 11

हेडिंग्ले में होने वाले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर दिया है. ऐसे में सारी निगाहें अब टीम इंडिया पर जम गई है. ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा इकलौते स्पिनर हो सकते हैं. ये कयास टीम इंडिया के उस प्रैक्टिस सेशन को देखकर लगाए जा रहे हैं, जिससे लगने लगा है कि कुलदीप को अपनी बारी के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. मतलब उनका नाम शुरू होने से पहले ही लीड्स टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से कटा दिख रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 20 जून से शुरू हो रहा है.

क्या कुलदीप यादव होंगे प्लेइंग XI से बाहर?

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में 2 स्थानों को लेकर चर्चा ज्यादा है. एक जिसका जिक्र टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी किया था- नंबर 3 की पोजिशन और दूसरी की क्या भारत को कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए? RevSportz ने प्रैक्टिस सेशन से मिले संकेतों के आधार पर कहा है कि, रवींद्र जडेजा प्लेइंग XI में इकलौते स्पिनर हो सकते हैं. वहीं कुलदीप को अपनी बारी के लिए एजबेस्टन या ओवल का इंतजार करना पड़ सकता है.

प्रैक्टिस सेशन में रहा पेसर्स पर जोर

हेडिंग्ले के पहले प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया का सारा फोकस उसके अपने तेज गेंदबाजों पर रहा. बुमराह, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा नेट्स पर लगातार बॉलिंग करते दिखे. इन सभी ने टीम के गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्केल की निगरानी में अपनी गेंदबाजी पर काम किया. रिपोर्ट में ये भी कहा गया भारतीय टीम मैनेजमेंट शार्दुल और नीतीश दोनों को चुनने का दिलचस्प फैसला कर सकती है.

लीड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर हो रही माथापच्ची, 4 पेसर या 2 स्पिनर किसे दें मौका? जानें ऐसी हो सकती है Playing 11

कुलदीप का टेस्ट रिकॉर्ड

अश्विन के रिटायरमेंट के बाद कुलदीप टीम इंडिया में जगह पक्की करने में लगे हैं. उन्होंने अभी तक 13 टेस्ट में 56 विकेट चटकाए हैं. इंग्लैंड की जमीन पर कुलदीप ने एकमात्र टेस्ट साल 2018 में खेला था. लॉर्ड्स में खेले उस मुकाबले में वो विकेटलेस रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ उनके रिकॉर्ड की बात करें तो वो कमाल का रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6 टे,्ट में 22.28 की औसत से 21 विकेट झटके हैं.

लीड्स में 2 स्पिनर के साथ जीता था आखिरी बार टेस्ट

ऐसा नहीं है कि भारत लीड्स में पहले 2 स्पिनर के साथ नहीं उतरा. 2002 में जब उसने यहां जीत दर्ज की थी, तो उस मैच में त्तकालीन कप्तान गांगुली ने कुंबले और हरभजन दोनों को खिलाया था. उन दोनों स्पिनर ने मिलकर उस मैच में 11 विकेट भी लिए थे. ऐसे में अब देखना ये होगा कि नए कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गंभीर क्या फैसला करते हैं- कुलदीप के साथ जाने का या उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का.

लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा

Share this story

Tags