एडिलेड टेस्ट: एशेज में शतक लगाने वाले एलेक्स कैरी चौथे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बने
एडिलेड, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट की शुरुआत एडिलेड में बुधवार को हुई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टेस्ट फॉर्मेट में एलेक्स कैरी को ऑस्ट्रेलिया का संकटमोचक माना जाता है। इस टेस्ट में भी उन्होंने यही भूमिका निभाई और शानदार शतक लगाते हुए टीम को मुश्किल से निकाला। कैरी एशेज में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
कैरी जब बल्लेबाजी करने आए थे, तो ऑस्ट्रेलिया 94 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा मौजूद थे। ख्वाजा के साथ पांचवें विकेट के लिए कैरी ने 91 रन की साझेदारी की। ख्वाजा अपना शतक चूक गए और 82 रन बनाकर आउट हो गए। कैरी क्रीज पर जमे रहे और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया। कैरी ने छठे विकेट के लिए जोश इंग्लिस के साथ 59 और आठवें विकेट के लिए मिचेल स्टार्क के साथ 50 रन की अहम साझेदारी की।
दिन के आखिरी विकेट के रूप में आउट होने से पहले कैरी ने 143 गेंद पर 1 छक्का और 8 चौकों की मदद से 106 रन की पारी खेली। यह एशेज का कैरी का पहला शतक था। इस शतक के साथ ही वह इस प्रतिष्ठित सीरीज में शतक लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
कैरी से पहले एशेज में एडम गिलक्रिस्ट (3 शतक), ब्रैड हेडिन (3 शतक), और इयान हीली (1 शतक) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्कोर पर नजर डालें तो पहले दिन की समाप्ति के समय उसका स्कोर 8 विकेट पर 326 रन था। मिचेल स्टार्क 33 और नाथन लियोन 0 पर नाबाद हैं। पहले दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में माना जा सकता है। इसमें एलेक्स कैरी की शतकीय पारी की बड़ी भूमिका है।
--आईएएनएस
पीएके

