रावण ने मरते समय लक्ष्मण को कही थी ये तीन बातें
जयपुर। रामायण तो हम सभी ने पढी है पढी नहीं भी है तो देखी तो जरुर होगी। इसलिए रामायण के बारे में हम सभी जानते है कई बातें हमें पता भी है। लेकिन रामायण में कुछ ऐसे भी चीजें हुई थी जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होगे। वैसे रामायण के एक प्रमुक किरदार के बारे में तो हम सभी जानते है। ये किरदार है रावण का जो बहुत ज्ञानी होने के बाद भी अपने अभिमान के कारण भगवान राम के हाथों मृत्यु को प्राप्त हुआ। ये बात तो हम सभी जानते हैं लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि रावण ने मरते समय लक्ष्मण को ज्ञान दिया था और कुछ जरुरी बातें भी बताई थी। आज इस लेख में हम इनके बारे में बताने जा रहें है।

ऐसा कहा जाता है जिस समय रावण मृत्युशय्या पर था उस समय भगवान राम ने लक्ष्मण को कहा, कि संसार के बहुत बड़े ज्ञानी पंडित के पास जाकर उनसे कुछ शिक्षा प्राप्त कर लो। राम की बात मानकर लक्ष्मण रावण के पास जाकर खड़े हो गए उस समय रावण ने लक्ष्मण को 3 जरुरी बात बताई। उस समय रावण के दवारा बताई जरुरी बात इस कलयुग में बहुत ही काम की बात मानी जाती है।

– उस समय रावण ने लक्ष्मण को कहा कि जीवन में शुभ काम को जल्द से जल्द कर लेना चाहिए और अशुभ कामों को जितना हो सके उतना टालने की कोशिश करें। उसके बाद रावण ने कहा मैं ने राम को पहचानने में देरी कर दी जिस कारण से मेरा ये हाल हुआ है।

– रावण ने दूसरी बात जो लक्ष्मण को बताई वह यह है कि कभी भी अपने दुश्मन को अपने से छोटा या कमजोर ना समझें। रावण ने कहा जिन्हें मैंने बंदर और भालू समझा उन्होंने मेरी पूरी सेना को मार गिराया।
– रावण के दवारा कही तीसरी और अंतिम बात यह है कि अपने जीवन का कोई भी राज़ किसी को नहीं बताना चाहिए। रावण ने कहा मेरी यही गलती आज मेरे विनाश का कारण बनी क्योंकि मेंने विभीषण को अपनी मृत्यु का राज़ बताया था।

