Samachar Nama
×

क्या आप भी फैशन में पहनते हैं कड़े, तो जरुर पढ़े ये खास खबर

जयपुर। हमने कई लोगों को हाथ में कड़े पहने देखा होगा। कई लोग इसे फैशन के लिए पहनते हैं तो कई लोग इसे धर्म से जोड़कर पहनते हैं। लेकिन अगर आपने हाथ में कड़ा पहना है चाहें यह धार्मिक आधार पर पहना हो या फैशन के लिए लेकिन कुछ बातों को ध्यान रखना जरुरी है।
क्या आप भी फैशन में पहनते हैं कड़े, तो जरुर पढ़े ये खास खबर

जयपुर। हमने कई लोगों को हाथ में कड़े पहने देखा होगा। कई लोग इसे फैशन के लिए पहनते हैं तो कई लोग इसे धर्म से जोड़कर पहनते हैं। लेकिन अगर आपने हाथ में कड़ा पहना है चाहें यह धार्मिक आधार पर पहना हो या फैशन के लिए लेकिन कुछ बातों को ध्यान रखना जरुरी है। इन बातों का ध्यान रखना जरुरी है। आज इस लेख में हम कडें के संबंधित कुछ बातों के बारें में बता रहें हैं।

क्या आप भी फैशन में पहनते हैं कड़े, तो जरुर पढ़े ये खास खबर

हाथ में पहले तो कड़े को कभी भी सिर्फ फैशन के लिए ही न पहने। हाथ में चांदी, सोना, लोहा या अष्टधातु का कड़ा पहनने से कई लाभ होते हैं। इन कड़ों को पहनना केवल फैशन ही नही बल्कि इनको पहनने के लाभ भी हैं जिससे इनको धार्मिक आधार से जोड़ा जाता है।

क्या आप भी फैशन में पहनते हैं कड़े, तो जरुर पढ़े ये खास खबर

  • हाथ में अगर पारद धातु का कड़ा पहनने से कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है। अगर कोई हमेशा बदलते मौसम में बीमार हो जाते हैं या उसे किसी तरह की कमज़ोरी होती है तो उसके लिए पारद धातु का कड़ा लाभदायक है।
  • हाथ में पारद धातु का कड़ा पहनने से व्यक्ति हमेशा नकारात्मक शक्तियों से बचा रहता है। इसे पहनने से कई परेशानियों से बचा जा सकता हैं। पारद धातु को भगवान शिव का स्वरुप माना जाता है इसको पहनने से शिव कृपा मिलती है।

क्या आप भी फैशन में पहनते हैं कड़े, तो जरुर पढ़े ये खास खबर

  • पारद धातु की कड़ा पहनने से खून का सर्कुलेशन नियंत्रण में रहता है, इसके साथ ही शरीर के दर्दों पर भी लाभदायक माना जाता है।
  • पारद धातु का कड़ा पहनने से मानसिक परेशानी से छूटकारा मिलता है। इसको पहनने से विचार भी शुद्ध रहते हैं।

Share this story