Vaibhav Laxmi Puja Vidhi: आज इस विधि से करें वैभव लक्ष्मी पूजा, मिलेगा मां का आशीर्वाद
हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिनों को किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना के लिए खास माना जाता हैं वही आज शुक्रवार का दिन है इस दिन वैभव लक्ष्मी का व्रत और पूजन किया जाता हैं मान्यताओं के मुताबिक अगर व्यक्ति को लंबक वक्त से परेशानी है और उसके काम नहीं बन पा रहे हैं तो वैभव लक्ष्मी का व्रत करने से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल जाता हैं देवी मां का हाथ हमेशा भक्तों पर बना रहता हैं।
वही शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी व्रत करने से जातक को सफलता मिलती है अगर आप वैभव लक्ष्मी व्रत करने जा रहे हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख में वैभव लक्ष्मी व्रत पूजन नियम और विधि के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।
आपको बता दें कि शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत होकर साफ सुथरे वस्त्र धारण करें। फिर माता के मंदिर की साफ सफाई करें लक्ष्मी जी का ध्यान कर 11 या 21 शुक्रवार का व्रत रखने का संकल्प करें यह व्रत फलाहार होता हैं इस दिन शाम को व्रत पूरा होने के बाद अन्न ग्रहण किया जाता हैं।
पूरे दिन व्रत उपवास करने के बाद शाम को स्नान करने के बाद पूर्व दिशा की ओर मुख कर आसन पर बैठ जाएं। चौकी पर लाल वस्त्र बिछाएं। इस पर वैभव लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें। और श्रीयंत्र भी मूर्ति के पास रख दें।
माता जी के सामने मुट्ठी भर चावल रख दें। इसे ढेर के तौर पर रखें। फिर इस पर जल से भरा तांबे का कलश रखें। इस पर एक छोटी कटोरी रखें इसमें सोने या चांदी का कोई भी आभूषण रख सकते हैं। ध्यान रहे कि वैभव लक्ष्मी की पूजा में लाल चंदन, गंध, लाल वस्त्र, लाल पुष्प जरूर रखें। माता के भोग में खीर बनाएं पूजा के बाद लक्ष्मी स्तवन का पाठ जरूर करें। फिर वैभव लक्ष्मी की पूजा करें व्रत कथा पढ़ें गोघृत दीपक से आरती करें।

