Samachar Nama
×

मंगलवार की शाम यहां बांधे काला धागा, बढ़ेगी धन दौलत

यह माना जाता हैं,कि काला रंग नकारात्मकता की निशानी होता हैं। किसी भी शुभ कार्य में इस रंग के कपड़े न पहनने की सलाह दी जाती हैं,मगर यह भी सच हैं,कि काला रंग हमें बुरी नजर से भी बचाता हैं। तो आइये जानते हैं, कि काला रंग कैसे संकट दूर कर सकता हैं। काले रंग
मंगलवार की शाम यहां बांधे काला धागा, बढ़ेगी धन दौलत

यह माना जाता हैं,कि काला रंग नकारात्मकता की निशानी होता हैं। किसी भी शुभ कार्य में इस रंग के कपड़े न पहनने की सलाह दी जाती हैं,मगर यह भी सच हैं,कि काला रंग हमें बुरी नजर से भी बचाता हैं। तो आइये जानते हैं, कि काला रंग कैसे संकट दूर कर सकता हैं।मंगलवार की शाम यहां बांधे काला धागा, बढ़ेगी धन दौलत

काले रंग से संकट दूर करना—
किसी कार्य में बार-बार रुकावट आ रही हो या फिर धन-दौलत में लगातार कमी आ रही हो तो मंगलवार की शाम को काले रंग का धागा खरीदकर हनुमान जी के मंदिर ले जाएं। हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और इसी दौरान काले धागे में नौ गांठ लगा लें। वही एक बार गांठ लग जाए तो अब उसमें हनुमान जी के चरणों का सिंदूर लगाएं। अब जय सियाराम का जाप करते हुए इस धागे को घर ले आएं। अब इस धागे को मुख्य दरवाजे पर बांध दें। आपको बता दें कि ऐसा करने से घर से भूत-प्रेत, बुरी नजर,दुश्मन और बीमारी का प्रवेश नही होता हैं,और स्वयं बजरंगबली सभी की रक्षा करते हैं। वही अगर इस धागे को आप तिजोरी पर बांध दें, तो आपका धन बढ़ता ही रहेगा।मंगलवार की शाम यहां बांधे काला धागा, बढ़ेगी धन दौलत

जानिए मंगलवार की पूजा की सावधानियां—
अगर मंगलवार को उपवास रखते हैं,तो इस दिन नमक न खायें।
अगर इस दिन मीठी वस्तु का दान करते हैं, तो इस दिन मीठी चीजों से परहेज करें।
मंगलवार के दिन हवन करना अनुकूल नहीं माना जाता हैं। इसलिए इस दिन हवन न करें।
प्रयास करें कि इस दिन घर में मांस मदिरा का सेवन बिल्कुल भी न हो।मंगलवार की शाम यहां बांधे काला धागा, बढ़ेगी धन दौलत

Share this story