Samachar Nama
×

टूटी झरना मंदिर का रहस्य, जानिए क्या है वो रहस्यमयी राज़…

दोस्तों यूं तो हमारे भारत देश में कई मशहूर मंदिर बने हुए है। लेकिन यह अनौखा और चमत्कारी मंदिर अपने चमत्कार के लिए मशहूर है। यह टूटी झरना के नाम से मशहूर यह मंदिर भगवान शिव का अनौखा मंदिर हैं। जो झारखण्ड के रामगढ जिले में स्थित हैं। यूं तो इस मंदिर में चम्तकार पहले
टूटी झरना मंदिर का रहस्य, जानिए क्या है वो रहस्यमयी राज़…

दोस्तों यूं तो हमारे भारत देश में कई मशहूर मंदिर बने हुए है। लेकिन यह अनौखा और चमत्कारी मंदिर अपने चमत्कार के लिए मशहूर है। यह टूटी झरना के नाम से मशहूर यह मंदिर भगवान शिव का अनौखा मंदिर हैं। जो झारखण्ड के रामगढ जिले में स्थित हैं। यूं तो इस मंदिर में चम्तकार पहले भी होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे। जिसको देखने के लिए दूर दूर से भक्त जन आते हैं और इस मंदिर के चम्तकार देखते हैं। इस मंदिर में जो रहस्य आज तक बना हुआ हैं वो इसकी खास बात हैं और यह खास बात यह है कि इस मंदिर में शिवलिंग हैं उस पर 24 घंटे पानी गिरता रहता हैं वो भी बिना रूके ।

कहतें है कि इस बात का पता जब अग्रेजों को चला तो वह इस बात का पता लगाने के लिए मंदिर में गए और जब उन्हे वहा कुछ दिखाई नहीं दिया तो वह मंदिर परिसर की और गहराई में गये जिसमें जाने के वाद उनको वहां पर एक शिवलिंग दिखा जिस पर पानी की एक धारा गिर रहीं थी। और उसका अभिषेक कर रहीं थी।

इसके साथ वहां एक और मान्यता है कि इस शिवलिंग पर जो पानी गिरता वह स्वंय गंगा का पानी होता हैं और गंगा माता ही उनका अभिषेक करती हैं। इस शिवलिंग के उपर एक माता की मूर्ति है जिसके हाथ बाहर की तरफ निकले हुए है ओर उन दोनो हाथों से ही शिवलिंग का अभिषेक होता है।

इस चमत्कार को देखने के लिए लोग दूर दूर से यहां आते है। और यह चमत्कार अपनी आंखों से देखते है।

तो आज हमने आपको बताया कि टूटी झरने के इस चम्कारी मंदिर के बारे में। तो प्रेम से बोलो ओम नमः शिवाय।

Share this story