सफेद अबीर का ऐसा टोटका जिसके बारे मे पहले कभी सुना नहीं होगा, होली में जरुर आजमाएं इसे
जयपुर। इस होली जीवन मे आ रही परेशानी का समाधान करने के लिए हम इस लेख में कुछ खास उपाय बता रहें हैं जिसे करने से जीवन में आ रही परेशानी का अंत होगा। दुनिया में लगभग सभी लोगो को जीवन में कुछ ना कुछ परेशानी जरुर होती है, इन परेशानी के निवारण के लिए हर कोई अपने अपने तरीके से समाधान करने का प्रयास करते हैं।

कई लोग अपने बिगड़े काम को बनाने के लिए तो तंत्र मंत्र का सहारा लेते हैं। ऐसे कितने लोग हैं जो टोटके करने में माहिर होते हैं। ऐसे में कई लोगों तंत्र मंत्र के लिए अबीर के टोटके करते हैं। आज हम भी इस लेख में सफेद अबीर से किये जाने वाले टोटको के बारे में बता रहें, इन टोटको का प्रभाव बहुत ही असरकारक होते हैं। शास्त्रों में अबीर को लेकर इसके कई उपाय बताएं गये हैं। आज हम इस लेख में सफेद अबीर से किए जाने वाले टोटको के बारे मे बता रहें हैं।

- सफेद अबीर को 11 सोमवार को नंदी को चढ़ाने से रूके हुए काम आसानी से बनने लगते है, इस उपाय को नियमित करने से रुके हुए काम जल्दी बनने लगती है।
- शास्त्रों में ऐसा माना जाता है चांदी की डिबिया में सफेद अबीर लगाकर किसी भी पूर्णिमा के दिन इसको पूजा घर में रखने से घर में रुके हुए मांगलिक काम जल्दी संपन्न होने लगते हैं।

- घर का कोई सदस्य लगातार लम्बे समय से बीमार चल रहा है तो बीमारी से छुटकारा पाने के लिए देवी काली के चरणों में शुक्रवार के दिन श्वेत अबीर चढ़ाने से बीमारी के निजात मिलता है।
- सफेद अबीर और पान का बीड़ा ऐसे हनुमान मंदिर में जो पीपल के पेड़ के नीचे मंगलवार के दिन रखने से बेरोजगारी से छुट्टी मिलती है ऐसा करने से रोजगार के रास्ते खुल जाते हैं।


