Samachar Nama
×

हर समस्या का हल छिपा है चाणक्य की इन बातों में, पढ़ें आज की चाणक्य नीति

Chanakya niti the solution to your every problem is hidden in these things of chanakya 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आचार्य चाणक्य को महान विद्वानों की श्रेणी में रखा गया हैं चाणक्य असाधारण प्रतिभा के धनी थे वे एक कुशल राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री होने के साथ तमाम विषयों के ज्ञाता थे उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया मगर अपने संघर्ष को उन्होंने अपनी ताकत बनाया और समय के साथ खुद को मजबूत करते रहे।

Chanakya niti the solution to your every problem is hidden in these things of chanakya 

चाणक्य ने अपने जीवन में अनेक रचनाएं की। उन रचनाओं में लिखी बातें आज भी सटीक साबित होती हैं यही वजह है कि आज के समय में भी लोग चाणक्य को बेहतरीन लाइफकोच के तौर पर देखते हैं। अगर आपके जीवन में भी कई समस्याएं है या किसी कारणवश आप सही और गलत के बीच फर्क नहीं कर पा रहे हैं तो चाणक्य नीति में लिखी बातें आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं। 

Chanakya niti the solution to your every problem is hidden in these things of chanakya 

लोग कहते हैं कि दुख बांटने से कम हो जाता हैं मगर चाणक्य का मानना था कि दुख को कभी किसी से साझा नहीं करना चाहिए क्योंकि कोई कभी आपका दुख कम नही कर पाता। बल्कि मौका पड़ने पर आपका लाभ उठाता है या आपका मजाक बनाता है अधिकतर लोग आपको मौके पर सांत्वन जरूर देंगे, लेकिन कुछ ही समय में आपका सारा दुख भूल जाएंगे आपके दुख का जो असर आप पर है वो कभी दूसरे पर नहीं होता इसलिए अपने दुख को खुद तक ही सीमित रखें। 

Chanakya niti the solution to your every problem is hidden in these things of chanakya 

पति पत्नी का रिश्ता प्रेम का होता है दोनों को जीवन की हर परिस्थिति में एक दूसरे का पूरा साथ निभाना चाहिए लेकिन अगर आपका जीवनसाथी गुस्से में रहता है सही व्यवहार नहीं करता, उसके चेहरे पर घृणा का भा दिखाई देता है तो ऐसा जीवनसाथी परिवार में हमेशा अलगाव, दुख, क्लेश की वजह बन जाता है उसके साथ रहने वाले व्यक्ति की तरक्की रुक जाती है ऐसे रिश्ते से दूरी बना लेना ही बेहतर होगा।

Chanakya niti the solution to your every problem is hidden in these things of chanakya 

चाणक्य कहते है कि अपने परिवार की कोई बात किसी बाहरी से नहीं कहना चाहिए ऐसे में आप अपने घर की सीक्रेट बातें लोगों से शेयर कर बैठते हैं मौका पड़ने पर बाहरी लोग आपकी इन स्थितियों का लाभ उठाकर आपके घर में ही समस्या पैदा करते हैं। चाणक्य अनुसार व्यक्ति को समाज में वो काम करने चाहिए जिससे उसका समाज में मान सम्मान और यश बढ़े। सम्मान व्यक्ति का गहना होता है जो वो अच्छे काम करके भी प्राप्त करता हैं। इसे हमेशा संभालकर रखना चाहिए। 


Chanakya niti the solution to your every problem is hidden in these things of chanakya 

Share this story