Samachar Nama
×

दूसरों के दुख दर्द का इन पर नहीं होता कोई असर, पढ़ें आज की चाणक्य नीति

​​​​​​​

 Chanakya niti the pain of others does not have any effect on these people  

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: चाणक्य को महान ज्ञानी और विद्वान माना गया हैं इनकी नीतियां देश ही नहीं विदेशों में भी खूब प्रचलित हैं चाणक्य की नीतियां मनुष्य को जीवन जीने का सही मार्ग दिखाती हैं चाणक्य ने चाणक्य नीति ग्रंथ में ऐसे कुछ लोगों का जिक्र किया है जिन्हें दूसरों के दुखा और दर्द की कोई परवाह नहीं होती हैं ऐसे लोगों से दयाभाव और इंसानियत की उम्मीद करना ही बेवकूफी होती हैं तो आज हम आपको उन्हीं लोगों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

 Chanakya niti the pain of others does not have any effect on these people  

आचार्य चाणक्य के अनुसार राजा पूरी प्रजा को एक समान देखती हैं वो कानून के नियमों से बंधा होता हैं और न्याय के समय वो कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं कर सकता इसलिए एक राजा से कभी दुख और भावनाओं को समझने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। यमराज जब किसी के प्राण हरने आते हैं

 Chanakya niti the pain of others does not have any effect on these people  

तो कभी दुख और भावना के बीच नहीं फंसते। अगर वो इन बातों की परवाह करेंगे तो कभी किसी की मृत्यु नहीं होगी। एक भिखारी जब भीख मांगता है तो उस समय वो केवल अपने स्वार्थ को पूरा होते देखना चाहता है उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पर उस समय क्या बीत रही है या आप किस स्थिति से गुजर रहे हैं।

 Chanakya niti the pain of others does not have any effect on these people  

चोर जब चोरी करने जाता है तो चाहे किसी को कितना ही परेशान क्यों न देखे, उस पर कोई फर्क नहीं पड़ता हैं वो बस अपने काम का सामान चुराता है और निकल जाता है इस दौरान उसके सामने अगर कोई परेशानी पैदा करे तो वो उसको नुकसान पहुंचाने से भी गुरेज नहीं करता। एक वैश्या से भी दूसरों के दुख को समझने की उम्मीद करना बेवकूफी है वैश्या ​केवल अपने काम से मतलब रखती है उसे आपकी किसी चीज की परवाह नहीं होती हैं। ऐसे लोगों से किसी भी तरह की कोई उम्मीद या मदद रखना बेवकूफी होती हैं। 

 Chanakya niti the pain of others does not have any effect on these people  

Share this story