Samachar Nama
×

इन लोगों को नींद से जगाना है सबसे बड़ी बेवकूफी, इन्हें सोते ही रहने दें

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आचार्य चाणक्य को भारत के महान ज्ञानियों और विद्वानों में से एक माना गया है इनकी नीतियां दुनियाभर में प्रसिद्ध है जिसे चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है आचार्य चाणकय ने अपनी नीतियों में मानव जीवन से जुड़े हर पहलु के बारे में विस्तार से बताया है।

Chanakya niti these people should not be woken up from sleep

चाणक्य ने कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया है जिन्हें भूलकर भी नींद से नहीं जगाना चाहिए बल्कि इन्हें सोते ही रहने देना चाहिए। तो आज हम आपको अपने इस लेख में इसी नीति के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Chanakya niti these people should not be woken up from sleep

इन लोगों नींद से जगाने की न करें भूल—
आचार्य चाणक्य की नीति अनुसार अगर कोई मूर्ख व्यक्ति सो रहा है तो उसे नींद से जगाना नहीं चाहिए क्योंकि ऐसा व्यक्ति इधर उधर की बातें करके हमारा ही समय नष्ट करेंगा। ऐसे में भूलकर भी मूर्ख लोगों को नहीं जगाना चाहिए। इसके अलावा सांप को भी गलती से नहीं जगाना चाहिए क्योंकि अगर वह उठ गया तो व्यक्ति के प्राण संकट में आ सकते हैं ऐसे में सांप को भी नींद से नहीं जगाना चाहिए।

Chanakya niti these people should not be woken up from sleep

अगर आपका मालिक सो रहा हो तो उसे भी बेवजह नहीं जगाना चाहिए इससे वह क्रोधित हो सकता है जिसके कारण आपको परेशानी होगी। अगर कोई शिशु सो रहा है तो उसे भी जगाने की भूल नहीं करनी चाहिए वरना उठने के बाद वह आपको बहुत परेशान करेगा। क्योंकि छोटे बच्चे को संभालना बहुत मुश्किल होता है। अगर कोई हिंसक पशु सो रहा है तो उसे भी जगाने की भूल नहीं करनी चाहिए वरना वह आप पर हमला कर देगा। जिसके कारण आपके प्राण संकट में आ सकते हैं। 

Chanakya niti these people should not be woken up from sleep

Share this story