Samachar Nama
×

ऐसे माता पिता व संतान होते हैं शत्रु के समान, पढ़ें आज की चाणक्य नीति

chanakya niti for relationship in this situation the parent and the child are like enemies to each other  

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: चाणक्य की नीतियां मनुष्य के जीवन में बहुमूल्य मानी जाती हैं चाणक्य ने मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए हैं उस समय की लिखी गई चाणक्यनीति आज भी लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं चाणक्य के विचार लोगां को कठोर भी लगते हैं

chanakya niti for relationship in this situation the parent and the child are like enemies to each other  

मगर सही तरह से अगर इन विचारों को समझा जाए और अपने जीवन में अपनाया जाए तो जातक एक सुखी, सफल और संतुष्ट जीवन व्यतीत कर सकता हैं नीतिशास्त्र में जातक के पारिवारिक जीवन से लेकर मित्रता, शत्रु, धन, व्यवसाय आदि सभी विषयों के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं चाणक्य ने रिश्तों को लेकर भी अपने विचार शेयर किए हैं जिसके अनुसार कुछ ऐसी परिस्थितियों के बारे में बताया गया हैं जब माता पिता संतान के लिए और संतान माता पिता के लिए शत्रु के समान हो जाते हैं। 

chanakya niti for relationship in this situation the parent and the child are like enemies to each other  

चाणक्य एक योग्य शिक्षक थे इसलिए वे जीवन में शिक्षा के महत्व को भलिभांति समझते थे। एक अशिक्षित व्यक्ति को अपने जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं और कई बार उसे अपमानित तक होना पड़ता हैं चाणक्य नीति अनुसार जो माता पिता अपनी संतान को अशिक्षित रखते हैं वे अपनी संतान के लिए शत्रु के समान होते हैं क्योंकि विद्याहीन बालक विद्वानों की सभा में वैसे ही तिरस्कृत किये जाते हैं जैसे हंसों की सभा में बगुले। मूर्ख संतान माता पिता के लिए शुत्र के समान होती हैं ऐसी संतान माता पिता के कष्टों का कारण बनती हैं इसी तरह से जो संतान माता पिता की आज्ञा की अवहेलना करती है वह शत्रु के समान होती हैं। 

chanakya niti for relationship in this situation the parent and the child are like enemies to each other  जो पिता कर्ज लेकर नहीं चुकाता है और कर्ज के कारण उसके पुत्र का जीवन कष्टकारक हो जाता है इसलिए वह पिता अपने पुत्र के लिए शत्रु के समान होता हैं जिसके ऊपर अत्यधिक कर्ज होता हैं। इस संसार में मां और संतान का रिश्ता सबसे ऊपर होता हैं मां से ही संतान का अस्तित्व हैं मगर चाणक्य अनुसार अगर कोई माता अपनी संतानों में भेदभाव पूर्ण व्यवहार करती हैं तो उस परिस्थिति में वह अपनी संतान के लिए किसी शत्रु से कम नहीं होती हैं। 
 chanakya niti for relationship in this situation the parent and the child are like enemies to each other  

Share this story