Samachar Nama
×

Neem Karoli Baba इन चीजों का त्याग आपको बनाएगा धनवान और सफल 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म के आध्यात्मिक गुरु नीम करोली बाबा को कौन नहीं जानता है बाबा के उपदेश और सीख मानव जीवन को सही मार्ग प्रदान करते है। मानव को व्यावहारिक मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी प्रदान करते हैं।

नीम करोली बाबा की शिक्षाओं में केवल धार्मिकता ही नहीं बल्कि दैनिक जीवन को सफल और सार्थक बनाने के सूत्र भी छिपे हुए है नीम करोली बाबा ने तीन चीजों को तुरंत छोड़ने की सलाह दी है उनके अनुसार अगर मनुष्य इन चीजों का त्याग कर दे तो उसे जीवन में सफलता और धन शीघ्र ही प्राप्त होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बाबा नीम करोली की उन्हीं बातों का जिक्र अपने लेख में कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

नीम करोली बाबा की शिक्षाएं—
नीम करोली बाबा के अनुसार क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है बाबा कहते हैं कि गुस्सा इंसान के विवेक और धैर्य को खत्म कर देता है। जीवन में क्रोध के सबसे अधिक नकारात्मक प्रभाव होते हैं यह रिश्तों को नष्ट कर देता है साथ ही मानसिक और शारीरिक सेहत पर भी बुरा असर डालता है। ऐसे में जब भी क्रोध आए, कुछ पल रुककर विचार करें कि गुस्से से समस्या का हल होगा या नहीं। विपरीत परिस्थितियों में गहरी सांस ले और शांत रहें। 

Neem karoli baba teachings 

बाबा कहते हैं कि अहंकार मनुष्य की सबसे बड़ी कमजोरी है बाबा के अनुसार अहंकार इंसान को उसकी असली पहचान से दूर करता है। यह दूसरों से दूरी बढ़ा देता है। सफलता और सुख के मार्ग में बाधा बनता है और व्यक्ति अपने सच्चे स्वभाव व मूल्यों को भूल जाता है। ऐसे में सबसे पहले खुद को दूसरों से बेहतर समझना बंद करें याद रखें कि सभी मनुष्यों में ईश्वर का अंश होता है।

Neem karoli baba teachings 

अगर आप बहुत सफल है तो इसका श्रेय ईश्वर और अपने प्रियजनों को दें। लालच बुरी बला है ऐसे में अगर आप सफलता, सुख और धन हासिल करना चाहते हैं तो लालच से दूरी बना लें। नीम करोली बाबा के अनुसार लोभ इंसान की इच्छाओं का अंत नहीं होने देता है उनके अनुसार लालच इंसान को संतोष से दूर कर देता है और यह मानसिक अशांति का कारण बनता है ऐसे में लालच से बचना चाहिए। 

Neem karoli baba teachings 

Share this story